रिलीज के पहले अदालत के दरवाजे पर पहुंची Shah Rukh Khan की 'जवान', इन 'पांच लोग' के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया आदेश
Shah Rukh Khan Jawan: रिलीज के पहले ही शाहरुख खान की फिल्म ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल फिल्म के कंटेंट सोशल मीडिया पर लीक हो रहे हैं, जिसके खिलाफ शिकायत लेकर फिल्म कोर्ट पहुंची है.
Shah Rukh Khan Jawan: 'पठान' (Pathaan) की धमाकेदार सफलता के शाहरुख खान की आगामी फिल्म जवान (Jawan) का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन रिलीज के पहले ही ये फिल्म दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच चुकी है. दरअसल जवान फिल्म से जुड़े कुछ कंटेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनकी शिकायत करने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है. इस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को ट्विटर से कहा कि शाहरुख खान की फिल्म (Jawan) की क्लिप को Twitter पर शेयर कर रहे लोगों के ई-मेल, आईपी एड्रेस और फोन नंबर की जानकारी कोर्ट को दी जाए. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने कोर्ट को बताया कि ट्विटर पर पांच अकाउंट से फिल्म की जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
कोर्ट ने दिया ये आदेश
हाई कोर्ट ने जवान फिल्म के प्रोड्यूसर्स रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मुकदमा दायर किए जाने के बाद यूट्यूब, ट्विटर और रेडिट को फिल्म से संबंधित अनधिकृत सामग्री और क्लिप को तत्काल अवरुद्ध करने का निर्देश दिया था.
Jawan फिल्म की तरफ से कोर्ट में पहुंचे वकील ने बताया कि ट्विटर पर पांच अकाउंट फिल्म से जुड़ी जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग इसे 'लीक' कर रहे हैं उनकी कंपनी के 'सिस्टम' तक पहुंच है.
सोशल मीडिया पर कंटेंट शेयर करने पर लगी रोक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
वकील ने उन खातों के बारे में जानकारी साझा करने का आग्रह किया. न्यायमूर्ति सी हरि शंकर ने आदेश दिया कि ट्विटर वादी के वकील को खातों की जानकारी प्रदान करे ताकि वादी उचित कार्रवाई कर सके. अदालत ने अप्रैल में विभिन्न वेबसाइट और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को 'जवान' फिल्म से संबंधित कोई भी चित्र, गाना, ऑडियो और वीडियो क्लिप उचित लाइसेंस के बिना प्रदर्शित करने या उपयोग करने से रोक दिया था.
उच्च न्यायालय ने यूट्यूब, ट्विटर और रेडिट को फिल्म निर्माता कंपनी द्वारा संदर्भित सभी सामग्री और क्लिप को तुरंत रोकने और हटाने का निर्देश दिया. अदालत का अंतरिम आदेश फिल्म निर्माता कंपनी की उस याचिका पर आया जिसमें विभिन्न वेबसाइट और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं एवं अन्य पर फिल्म जवान (Jawan) से संबंधित सामग्री के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया गया है.
आरोप है कि फिल्म की क्लिप और चित्र पहले से ही इंटरनेट पर विभिन्न मंचों पर उपलब्ध हैं जबकि फिल्म के किसी भी हिस्से को प्रसारित या इस्तेमाल करने के लिए अब तक किसी संस्था को वादी द्वारा कोई लाइसेंस नहीं दिया गया है. शाहरुख खान कि फिल्म जवान (Jawan) सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:06 PM IST