Box Office पर SatyaPrem Ki Katha ने जमा लिए पैर, वीकेंड पर की किया जबरदस्त कलेक्शन, कमा लिए इतने करोड़
SatyaPrem Ki Katha Box Office Collection: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है.
SatyaPrem Ki Katha Box Office Collection: कार्तिक-कियारा (Kartik Aaryan- Kiara Advani) की जोड़ी एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो रही है. भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के बाद ये उनकी दूसरी फिल्म एक साथ है. सत्यप्रेम की कथा (SatyaPrem Ki Katha Box Office Collection) ने शनिवार को जबरदस्त कमाई की है. फिल्म ने पहले तीन दिन में करीब 26 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है.
कमा लिए इतने करोड़
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल (Sumit Kadel) ने बताया कि सत्य प्रेम की कथा (Satya Prem Ki Katha) ने शनिवार को 10.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसके पहले फिल्म ने गुरुवार को 9.25 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसे मिलाकर फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने पहले तीन दिन में कुल 26.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
#SatyaPremKiKatha clocks good growth on Saturday over Friday, Sunday biz should escalate further to post a healthy weekend.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 2, 2023
Day 1 - ₹ 9.25 Cr
Day 2 - ₹ 7 Cr
Day 3 - ₹ 10.10
Total - ₹ 26.35 cr nett #SajidNadiadwala #KartikAaryan pic.twitter.com/oQnHQxE03m
दर्शकों के रिस्पॉन्स से फिल्म ने पकड़ी रफ्तार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सत्यप्रेम की कथा (Satya Prem Ki Katha) को रिलीज के बाद दर्शकों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स का काफी फायदा मिला है.
फिर से हिट हुई कार्तिक-कियारा की जोड़ी
बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इसके पहले भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 221 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म 2022 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां पढ़ें
05:54 PM IST