Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. इसी के साथ ही ‘पुष्पा 2’ सबसे तेजी से इस आंकड़े को छूने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. यही नहीं फिल्म के हिंदी वर्जन ने तीसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी डबल सेंचुरी भी पूरी कर ली है. तीन दिन के बाद पुष्पा 2 (हिंदी) की कुल कमाई 205 करोड़ रुपए हो गई है. 

Pushpa 2 Box Office Collection:  तीसरे दिन 74 करोड़ रुपए का किया कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पुष्पा:द रूल ने तीसरे दिन 74 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पहले दिन फिल्म ने 72 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 59 करोड़ रुपए की कमाई की थी. पुष्पा 2 पहली हिंदी फिल्म बन गई है जिसने दो अलग-अलग दिन 70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पुष्पा 2 ने शनिवार के अलावा पहले दिन यानी गुरुवार को 70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया Le. पुष्पा 2 रिकॉर्ड बुक में दर्ज हर रिकॉर्ड को ध्वस्त कर रही है. शनिवार के आंकड़े इस बात का सबूत हैं.

Pushpa 2 Box Office Collection: पहले तीन दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्में

  • पुष्पा 2 (हिंदी): ₹205 करोड़ (गुरुवार से शनिवार तक)
  • जवान: ₹180.45 करोड़ (गुरुवार से शनिवार तक)
  • एनिमल: ₹176.58 करोड़ (शुक्रवार से रविवार तक)
  • पठान: ₹161 करोड़ (बुधवार से शुक्रवार तक)
  • टाइगर 3: ₹144.50 करोड़ (रविवार से मंगलवार तक)
  • KGF 2 (हिंदी): ₹143.64 करोड़ (गुरुवार से शनिवार तक)
  • स्त्री 2: ₹136.40 करोड़ (गुरुवार से शनिवार तक; बुधवार के प्रीव्यू शामिल नहीं)
  • गदर 2: ₹134.88 करोड़ (शुक्रवार से रविवार तक)
  • बाहुबली 2 (हिंदी): ₹128 करोड़ (शुक्रवार से रविवार तक)
  • संजू: ₹120.06 करोड़ (शुक्रवार से रविवार तक)

Pushpa 2 Box Office Collection: पहले दिन 294 करोड़ रुपए की कमाई से रचा था इतिहास  

सुकुमार निर्देशित यह फिल्म 2021 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा: द राइज’ का ‘सीक्वल’ है. फिल्म का दूसरा भाग हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम में डब संस्करणों के साथ बृहस्पतिवार को दुनिया भर में रिलीज हुआ और उसने पहले दिन 294 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक बॉक्स ऑफिस कमाई के साथ शुरुआत की. इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर ‘RRR’ (223.5 करोड़ रुपये) के नाम यह रिकॉर्ड था था. उसके बाद ‘बाहुबली 2’ (217 करोड़ रुपये) और ‘कल्कि 2898 ई’ (175 करोड़ रुपये) का स्थान था.