National Cinema Day: बस 75 रुपये में मिलेगा सिनेमाघरों में ब्रह्मास्त्र देखने का मौका, जानिए कैसे मिलेगा ऑफर का फायदा
National Cinema Day: 16 सितंबर को देश भर के सिनेमा हॉल नेशनल सिनेमा डे मना रहे हैं, जहं दर्शकों को सिर्फ 75 रुपये में फिल्म देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे मिलेगा इस ऑफर का फायदा.
National Cinema Day: सिनेमाघरों में इस हफ्ते रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का जादू चल रहा है. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के वीएफएक्स और शानदार एक्शन की काफी तारीफ भी हो रही है. ऐसे में अगर आपने एक बार यह फिल्म देख ली और इसे दोबारा देखने की इच्छा रखते हैं, तो आपको बता दें कि आप बस 75 रुपये में इसे और इसके साथ ही सिनेमाघरों में लगी किसी भी फिल्म को देख सकते हैं. जी हां. देशभर के सिनेमाहॉल इस 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) मना रहा है, जहां कोरोना वायरस के बाद दोबारा से थियेटर खुलने के बाद सिनेमाघर दर्शकों को थैंक्यू बोलने के लिए खास ऑफर दे रहे हैं.
क्या है ऑफर
देश भर के बड़े मल्टीप्लेक्स ग्रुप्स इस 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मना रहै हैं. इसका उद्देश्य दर्शकों को थैंक्यू बोलना है. दरअसल कोरोना महामारी के बाद पूरे देश में लगे लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया गया था. जिसका इन थियेटर के मालिकों पर बहुत बुरा असर पड़ा. इसके बाद 16 सितंबर 2021 को दोबारा से सिनेमाघरों को खोला गया, जिससे इन थियेटर के मालिकों को काफी राहत मिली. इसी को सेलिब्रेट करते हुए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) 16 सितंबर को National Cinema Day मना रही है.
सिनेमा के दीवानों के लिए खास ऑफर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
बता दें कि नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) के अवसर पर देश के सभी सिनेमा लवर्स को काफी कम कीमत पर मूवी टिकट मिलेगी. इस दिन दर्शक सिर्फ 75 रुपये में थियेटर में जाकर सिनेमा का मजा ले सकेंगे. फिलहाल दर्शकों को एक फिल्म देखने के लिए औसत 200-300 रुपये देने होते हैं.
कहां मिलेंगे सस्ते टिकट
नेशनल सिनेमा डे के अवसर पर PVR, INOX, Cinépolis, Carnival, Miraj, Citypride, Asian, Mukta A2, Movietime, Wave, M2K, Delite समेत 4000 से अधिक मल्टीप्लेक्स और थियेटर में दर्शकों को 75 रुपये में फिल्म देखने का मजा मिलने वाला है.
अमेरिका से शुरू हुआ ट्रेंड
भारत में इस सिनेमा डे का ट्रेंड अमेरिका में इसे सेलिब्रेट करने के बाद आया है. अमेरिका में भी 3 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया गया, जहां दर्शकों को काफी कीमत पर फिल्म देखने को मिली. अमेरिका के अलावा मिडिल ईस्ट, ब्रिटेन और यूरोपीय देशों में इस तरह का समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य एक बार फिर से दर्शकों को सिनेमाघरों तक लेकर आना है.
कैसे बुक करें टिकट
इस ऑफर का पूरा फायदा उठाने के लिए आपको नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) पर मल्टीप्लेक्स के टिकट काउंटर पर जाना होगा. यहीं पर आपको 75 रुपये में फिल्म का टिकट मिलेगा. अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो आपको फिल्म के टिकट के ऊपर टैक्स भी देना होगा.
09:38 PM IST