Mr and Mrs Mahi Box Office Early Trends: राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिव्यू मिला है. वहीं, केवल 99 रुपए के टिकट का फायदा फिल्म को मिला है. इसकी एक झलक एडवांस बुकिंग में दिखी है. वहीं, शुरुआती अनुमान के मुताबिक मिस्टर एंड मिसेज को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है.कई शहरों में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 70 फीसदी से अधिक चल रही है. 

Mr and Mrs Mahi Box Office Early Trends: इन शहरों में मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स, फाइटर, शैतान से बेहतर एडवांस बुकिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक सिनेमा लवर्स डे के दिन मिस्टर एंड मिसेज माही को बेहतरीन ओपनिंग मिली है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 6.50 करोड़ रुपए से 7.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ए टायर सेंटर में फिल्म की 70 फीसदी ऑक्यूपेंसी मिली है. पूरे दिन 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी हो सकती है. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक मिस्टर एंड मिसेज माही ने एडवांस बुकिंग में फाइटर, बड़े मियां, छोटे मियां, शैतान, क्रू और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

Mr and Mrs Mahi Box Office Early Trends: सस्ते टिकट का मिल रहा है फायदा

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'टिकट की कीमतें किफायती रखें. साथ ही खाने और ड्रिंक्स के शुल्क पर भी नियंत्रण जरूरी है. भारत एक कीमत-संवेदनशील बाजार है और उपभोक्ता पैसे खर्च करने में सतर्क रहते हैं. सिनेमा लवर्स डे इसका एक अच्छा उदाहरण है, जब टिकट की कीमतें घटने पर रातोंरात दर्शकों की संख्या बढ़ गई. टिकट बिक्री बढ़ाने और दर्शकों की संख्या में वृद्धि के लिए किफायती टिकट मूल्य ही एकमात्र रास्ता है. किफायती दरें ही सफलता का मंत्र हैं.'

मिस्टर एंड माही के लिए पहले दो हफ्ते काफी अहम होने जा रहे हैं. हालांकि, इस दौरान लोकसभा चुनाव के नतीजे और टी20 विश्वकप 2024 भी शुरू होने जा रहा है. इसका असर फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है. वहीं, 14 जून 2024 को कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज हो रही है. इसके अलावा जून के आखिरी हफ्ते यानी 27 जून को प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म Kalki 2898 भी रिलीज होगी.