Merry Christmas Box Office: मेरी क्रिसमस करेगी कमाल, या होगा बुरा हाल, जानिए कितना हो सकता है कलेक्शन
Merry Christmas Box Office Prediction: विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की फिल्म मेरी क्रिसमस 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी. जानिए पहले दिन कितना कर सकती है कलेक्शन.
Merry Christmas Box Office Prediction: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिसमस साल 2024 में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस को फिल्म से काफी उम्मीद है. फिल्म को अंधाधुन और बदला जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है. मेरी क्रिसमस सस्पेंस थ्रिलर है, जो दर्शकों खास आकर्षित करती है. फिल्म के ट्रेलर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जानिए मेरी क्रिसमस कितना कर सकती है पहले दिन कलेक्शन.
Merry Christmas Box Office Prediction: पहले दिन मैरी क्रिसमस कितनी कर सकती है कमाई, माउथ पब्लिसिटी होगी बेहद अहम
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली मेरी क्रिसमस फिल्म पहले दिन एक करोड़ रुपए से दो करोड़ रुपए नेट की कमाई कर सकती है. वीकेंड में फिल्म 6 करोड़ रुपए से आठ करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. यदि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक टिकना है तो इसे बेहतरीन माउथ पब्लिसिटी चाहिए. हालांकि, श्री राम राघवन की पिछली फिल्मों को देखते हुए मैरी क्रिसमस से ऐसी उम्मीद की जा सकती है.
#MerryChristmas ( Hindi)
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) January 8, 2024
BOX OFFICE PREDICTION
Film is expected to open in the range of ₹ 1 -2 cr nett & a weekend of approx ₹ 6-8 cr nett.
It will need extraordinary word of mouth to work at the box office which we can definitely expect from a Sriram Raghavan movie.… pic.twitter.com/zz5bAjG4xf
Merry Christmas Box Office Prediction: मैं हूं अटल और फाइटर से मिलेगी चुनौती
मेरी क्रिसमस के लिए पहला हफ्ता काफी अहम होने जा रहा है. 19 जनवरी 2024 को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक 'मैं हूं अटल' रिलीज होने वाली है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आएंगे. इसके बाद गणतंत्र दिवस के मौके पर दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी. फाइटर को पठान और वॉर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
सिद्धार्थ आनंद अपनी नयी फिल्म ‘फाइटर’ के जरिए देशभक्ति और वीरता जैसी थीम के साथ ही ‘‘पठान’’ की सफलता को दोहराना चाहते हैं. वहीं मैरी क्रिसमस के जरिए श्रीराम राघवन फिल्म ‘‘अंधाधुन’’ के बाद वापसी करेंगे.
05:48 PM IST