KKBKKJ Box Office Collection: सलमान खान के लिए ईद एक बार फिर से गुड न्यूज लेकर आई है. बड़े त्योहार और वीकेंड के सहारे से फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 60 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन करीब 15 करोड़ रुपये की ओपनिंग दी थी, जिसके बाद फिल्म के कलेक्शन को लेकर थोड़ी आशंका थी. लेकिन वीकेंड के 2 दिनों में फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर प्रोड्यूसर्स को थोड़ी राहत दी है. सलमान खान के स्टारडम और साथी कलाकारों की लंबी लिस्ट से सजी फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के लिए अब असली परीक्षा मंडे के लिटमस टेस्ट को पास करना होगा. 

कितना हुआ कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) ने रिलीज के पहले वीकेंड में कमाई का रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन 26.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके पहले फिल्म ने शुक्रवार को 15.81 करोड़ रुपये की ओपनिंग के बाद शनिवार को 25.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने पहले वीकेंड में कुल 68.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 

 

फिल्म की कास्ट

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं.

फिल्म की कहानी

'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) फिल्म में सलमान ने 'भाईजान' का किरदार निभाया है, जो तीन अनाथ बच्चों को अपने भाई जैसे पालते हैं. इस कारण से वे शादी भी नहीं करते हैं. लेकिन उनके भाई चाहते हैं कि भाईजान की शादी हो जाए, जिससे वो भी अपनी प्रेमिकाओं से शादी कर सकें.

चार साल बाद ईद पर आ रहे सलमान 

फिल्म ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि चार साल बाद सलमान खान (Salman Khan) ईद पर अपनी कोई फिल्म लेकर आए हैं. हालांकि इसके पहले 2021 में ईद पर उनकी फिल्म राधे (Radhe) रिलीज हुई थी. लेकिन कोरोना की पाबंदियों को देखते हुए ये फिल्म लिमिटेड थियेटर्स और OTT पर आई थी. वहीं दिसंबर 2019 में आई दबंग 3 और नंवबर 2021 में अंतिम ईद के मौके पर रिलीज नहीं हुई थी. 

ईद पर सलमान खान की फिल्मों को मिली ओपनिंग

2010: दबंग ₹ 14.50 करोड़

2011: बॉडीगार्ड ₹ 21.60 करोड़

2012: एक था टाइगर ₹ 32.93 करोड़

2014: किक ₹ 26.40 करोड़

2015: बजरंगी भाईजान ₹ 27.25 करोड़

2016: सुल्तान ₹ 36.54 करोड़

2017: ट्यूबलाइट ₹ 21.15 करोड़

2018: रेस 3 ₹ 29.17 करोड़

2019: भारत ₹ 42.30 करोड़

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें