Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Release: आ गया सलमान की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर, ईद पर 'गुंडा' अवतार में नजर आएंगे भाईजान
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Release: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का ट्रेलर आ चुका है. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer Release: बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का ट्रेलर फाइनली आ ही गया. फैंस को इस ट्रेलर का इंतजार काफी लंबे समय था. फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में आ रही है. लगभग साढ़े तीन मिनट के ट्रेलर में सलमान खान दमदार एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. करीब चार साल बाद ईद के त्योहार पर सलमान खान अपनी किसी फिल्म के साथ सिनेमाघरों में आ रहे हैं.
सलमान खान ने ट्वीट करते हुए कहा, "क्या आपने अपने भाई जान के साथ ट्रेलर देखा?"
Did u see the trailer with your bhai n jaan ? #KisiKaBhaiKisiKiJaanTrailerhttps://t.co/X5Ny6JL3ES@hegdepooja @VenkyMama @farhad_samji @IamJagguBhai @bhumikachawlat @boxervijender #AbhimanyuSingh @TheRaghav_Juyal @jassiegill @siddnigam_off
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 10, 2023
चार साल बाद ईद पर आ रहे सलमान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिल्म ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि चार साल बाद सलमान खान (Salman Khan) ईद पर अपनी कोई फिल्म लेकर आ रहे हैं. हालांकि इसके पहले 2021 में ईद पर उनकी फिल्म राधे (Radhe) रिलीज हुई थी. लेकिन कोरोना की पाबंदियों को देखते हुए ये फिल्म लिमिटेड थियेटर्स और OTT पर आई थी. वहीं दिसंबर 2019 में आई दबंग 3 और नंवबर 2021 में अंतिम ईद के मौके पर रिलीज नहीं हुई थी. ऐसे में ये देखना मजेदार होगा कि क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म पठान जैसा कोई करिश्मा कर पाएगी या नहीं.
ईद पर सलमान खान की फिल्मों को मिली ओपनिंग
- 2010: दबंग ₹ 14.50 करोड़
- 2011: बॉडीगार्ड ₹ 21.60 करोड़
- 2012: एक था टाइगर ₹ 32.93 करोड़
- 2014: किक ₹ 26.40 करोड़
- 2015: बजरंगी भाईजान ₹ 27.25 करोड़
- 2016: सुल्तान ₹ 36.54 करोड़
- 2017: ट्यूबलाइट ₹ 21.15 करोड़
- 2018: रेस 3 ₹ 29.17 करोड़
- 2019: भारत ₹ 42.30 करोड़
राम चरण के साथ नजर आए सलमान खान
हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने 'किसी का भाई किसी की जान' का एक स्पेशल ट्रैक Yentamma लॉन्च किया है. इसमें RRR फेम राम चरण भी हैं. इंस्टाग्राम पर इस गाने को शेयर करते हुए राम चरण ने कैप्शन में लिखा, "ऑन-स्क्रीन मेरे सबसे कीमती पलों में से एक. लव यू भाई, इन महान दिग्गजों के साथ डांस कर रहे हैं...#Yentamma गाना अभी रिलीज हुआ है."
विशाल ददलानी और पायल देव द्वारा गाए गए इस गाने को शब्बीर अहमद ने लिखा है और इसमें सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, राम चरण और पूजा हेगड़े हैं. गाने में सलमान, चरण और वेंकटेश को लुंगी के साथ चमकीले पीले रंग की शर्ट पहने देखा जा सकता है.
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:41 PM IST