Kishore Kumar की बायोपिक में नजर आएंगे रणबीर कपूर, पिछले 11 सालों से कर रहे हैं काम- अनुराग बसु लिख रहे हैं स्क्रिप्ट
Kishore kumar biopic: प्रमोशनल इवेंट के दौरान रणबीर कपूर ने कहा कि, 'मैं किशोर कुमार की बायोपित का हिस्सा हूं और बीते 11 सालों से इस पर काम कर रहा हूं.
Kishore kumar biopic: बॉलीवुड में इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही हैं. इसी के साथ कुछ फिल्मों पर जोरों-शोरों से काम चल रहा है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhooti mai Makkar) इन दिनों चर्चाओं में चल रही है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मीका मंदाना (Rashmika Mandana) दोनों की स्टार मिलकर अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. बता दें, एक प्रमोशनल इवेंट में एक्टर रणबीर कपूर ने बताया कि वो जल्द ही दिवंगत एक्टर-सिंगर किशोर कुमार की बायोपिक में नजर आने वाले हैं. आइए जानते हैं कौन निभाएगा इस फिल्म में मेन लीड का किरदार और कौन तैयार कर रहा है स्क्रिप्ट.
अनुराग बसु लिख रहे हैं फिल्म की स्क्रिप्ट
प्रमोशनल इवेंट के दौरान रणबीर कपूर ने कहा कि, 'मैं किशोर कुमार की बायोपित का हिस्सा हूं और बीते 11 सालों से इस पर काम कर रहा हूं. इसकी स्टोरी अनुराग बसु लिख रहे हैं.' इसी के साथ एक्टर ने कहा कि मैं उम्मीग करता हूं कि मेरी ये अगली बायोपिक होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
इसी के साथ-साथ रणबीर ने एक और अफवाह क्लियर की है. कुछ दिनों से ये खबरें उड़ रही है कि रणबीर कपूर सौरव गांगुली की बायोपिक (Sourav Ganguly Biopic) में काम करने वाले हैं, लेकिन एक्टर ने बता दिया है कि वो अभी उन्हें ऑफर नहीं हुई है.
कई भाषाओं में गाया करते थे गाना- Kishore Kumar
किशोर कुमार ने इंडस्ट्री को काफी समय पहले अलविदा कह दिया था. लेकिन उनकी फिल्मों और गानों को अभी तक याद किया जाता है. उनके गाने आज भी सॉन्ग्स लवर की पहली पसंद है. उन्होंने हिंदी, बंगाली में ही नहीं बल्कि असमिया, गुजरात, भोजपुरी, कन्नड़, मलयालम और उर्दू में भी गाने गाए हैं. किशोर का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्यप्रदेश के खंडवा में हुआ था. बचपन में उन्हें उनके पूरे नाम आभास कुमार गांगुली के नाम से बुलाया जाता था. लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर किशोर कुमार रख लिया.
10:13 AM IST