Kantara Hindi OTT Release: कांतारा के हिंदी वर्जन का इंतजार हुआ खत्म, इस OTT प्लेटफॉर्म पर आ रही है फिल्म
Kantara Hindi OTT Release: कांतारा फिल्म का हिंदी वर्जन 9 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर आ रहा है. फिल्म के डायरेक्टर रिषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने इसकी जानकारी दी है.
Kantara Hindi OTT Release: साल 2022 बड़े पर्दे पर साउथ की फिल्मों का साल रहा है. RRR, KGF 2, Pushpa समेत कई सारी साउथ की फिल्मों ने सिनेप्रेमियों को अपना दीवाना बनाया. ऐसे ही कन्नड़ा फिल्म कांतारा (Kantara) की भी इस साल खूब चर्चा हुई. डायरेक्टर रिषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म ने खूब धमाल मचाया, जो OTT पर भी रिलीज तो हो चुकी है, लेकिन सिर्फ कुछ साउथ की भाषाओं में इसके हिंदी वर्जन के लिए अभी भी दर्शकों को इंतजार करना पड़ रहा है. लेकिन अब कांतारा के हिंदी वर्जन (Kantara Hindi OTT Release) का इंतजार खत्म हो गया. रिषभ शेट्टी ने बता दिया कि फिल्म कब और किस प्लेटफॉर्म पर हिंदी में आ रही है.
नेटफ्लिक्स पर आ रही Kantara
कांतारा का हिंदी वर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 9 दिसंबर को आ रही है. इसके लिए नेटफ्लिक्स ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म के डायरेक्टर और मुख्य भूमिका में रहे रिषभ शेट्टी (Rishab Shetty) से लोग ये पूछ रहे हैं कि फिल्म का हिंदी वर्जन कब आ रहा है और शेट्टी इसका जवाब देते हैं.
नेटफ्लिक्स ने ट्वीट किया, "ऋषभ शेट्टी के पास इस सवाल का जवाब है "कंटारा हिंदी में कब आ रहा है?", और हम इससे ज्यादा उत्साहित नहीं हो सके. कंतारा (Kantara Hindi OTT) 9 दिसंबर को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आ रहा है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
प्राइम वीडियो पर भी देख सकते हैं कांतारा
KGF 2 के बाद कांतारा इस साल की दूसरी सबसे सफल कन्नड़ा फिल्म रही है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. फिल्म को इससे पहले OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी रिलीज किया गया है. हालांकि Prime Video पर फिल्म का कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलयालम वर्जन मौजूद है.