Kalki 2898 AD Box Office Collection: कल्कि 2898 एडी ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी डबल सेंचुरी के बेहद करीब पहुंच गई है. यही नहीं फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है. वहीं, मेकर्स के मुताबिक वर्ल्डवाइड फिल्म ने 800 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन कर लिया है. दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में 79 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है. कल्कि 2898 एडी फाइटर को पीछे छोड़ने के बेहद करीब पहुंच गई है.

Kalki Box Office Collection Day 10:  दूसरे शनिवार को किया 17.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक कल्कि 2898 एडी के हिंदी वर्जन ने दूसरे शनिवार को 17.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले दूसरे शुक्रवार को 9.75 करोड़ रुपए, दूसरे गुरुवार को 10.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. कल्कि 2898 एडी (हिंदी) का कुल कलेक्शन 190.50 करोड़ रुपए हो गया है. मेट्रोज से लेकर मास पॉकेट्स तक फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. इससे साफ पता चलता है कि रविवार को फिल्म की शानदार कमाई होगी. कल्कि 2898 एडी आज फाइटर को पीछे छोड़ देगी. 

Kalki Box Office Collection Day 10: वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए के करीब पहुंची फिल्म की कमाई

कल्कि 2898 एडी ने तेलुगू भाषा में फिल्‍म ने 11 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वर्ल्डवाइड यह फिल्‍म 1,000 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंच गई है. रिलीज के 10वें दिन फिल्म की कलेक्शन में 106 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली. सभी भाषाओं में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 34.45 करोड़ रुपये कमाए हैं. गौरतलब है कि शनिवार को फिल्म के निर्माताओं ने बताया था कि 'कल्कि 2898 एडी' ने वैश्विक स्तर पर 800 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. 

Kalki Box Office Collection Day 10: 600 करोड़ रुपए के बजट से बनी है फिल्म

'कल्कि 2898 एडी' फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वैजयंती मूवीज़ द्वारा निर्मित 'कल्कि 2898 ई.' में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और प्रभास मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को नेशनल अवॉर्ड डायरेक्टर नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. कल्कि 2898 एडी के लिए आने वाले दिन बेहद अहम है. तब्बू और अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था को अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है.