Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 3: साल 2024 की सबसे बहुप्रतिक्षित फिल्म कल्कि 2898 एडी की कमाई में तीसरे दिन भी बड़ा उछाल आया है. भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 विश्वकप फाइनल का भी फिल्म की कमाई पर असर नहीं पड़ा है. कल्कि 2898 चार दिन के वीकेंड में 100 करोड़ रुपए की तरफ तेजी से बढ़ रही है. फिल्म ने शनिवार को गुरुवार और शुक्रवार की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में कल्कि 2898 रविवार को बड़ी कमाई कर सकती है. 

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 3: शनिवार को फिल्म ने किया 26.25 करोड़ रुपए कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक कल्कि 2898 एडी के हिंदी वर्जन ने शनिवार को  26.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले गुरुवार को 22.50 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 23.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. कल्कि 2898 एडी की कुल कमाई 72 करोड़ रुपए हो गई है. शनिवार को फिल्म की कमाई में भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 विश्वकप एक बड़ा रोड़ा था. शाम छह बजे के बाद इसका असर फिल्म के बिजेनस पर भी पड़ा है. हालांकि, एक बड़ा रविवार फिल्म का इंतजार कर रहा है.     

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 3: रविवार को बॉक्स ऑफिस पर लगा सकती है सेंचुरी 

तरण आदर्श के मुताबिक चौथे दिन कल्कि 2898 एडी पहले तीन दिन की भरपाई कर देगी. साथ ही चार दिन के वीकेंड में एक बड़ा टोटल हासिल करेगी. रविवार का दिन पिछले तीन दिन के मुकाबले सबसे बड़ा होगा. ट्रेंड्स को देखते हुए फिल्म चौथे दिन 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को छू लेगी. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो तीन दिन के भीतर कल्कि 2898 एडी ने 415 करोड़ रुपये की कमायी कर ली है. 

TRIUMPHANT RUN CONTINUES... WILL HIT CENTURY *TODAY*... MASSIVE SUNDAY ON THE CARDS... #Kalki2898AD packs a solid punch on Day 3 [Sat], despite #T20WorldCupFinal... National chains witness growth, mass circuits record strong occupancy... In short, biz zooms upwards across the… pic.twitter.com/ybDCzLPgNx

विदेशों में फिल्म बड़े पैमाने पर रिलीज हुई है. सिंगापुर में 34 लोकेशन में 49 से ज्यादा स्क्रीन, ऑस्ट्रेलिया में 143 से ज्यादा लोकेशन में 143 से ज्यादा स्क्रीन और खाड़ी देशों में 160 से ज्यादा लोकेशन में 500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. कल्कि 2898 के लिए सोमवार का दिन बेहद अहम है. सोमवार का दिन ही तय करेगा कि फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन कितना होगा. कल्कि को छह भाषाओं में तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज किया गया है. फिल्म का कुल बजट 600 करोड़ रुपये है.