Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 2: प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की बहुप्रतिक्षित फिल्म कल्कि 2898 एडी गुरुवार को रिलीज हुई. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से निगेटिव रिव्यू मिल रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद फिल्म की कमाई में दूसरे दिन अच्छा उछाल आया है. फिल्म ने लगातार दूसरे दिन भी 20 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन किया है. दो दिन के बाद कल्कि की कमाई 50 करोड़ रुपए के काफी करीब पहुंच गई है. ऐसे में फिल्म की नजरें चार दिन में 100 करोड़ रुपए के कलेक्शन पर है.    

Kalki 2898 AD Box Office Collection: दूसरे दिन किया 23.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक कल्कि 2898 एडी के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन 23.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इससे पहले गुरुवार को 22.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. दो दिन में कल्की 2898 एडी ने 45.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. दूसरे दिन की कमाई पहले दिन से ज्यादा है, जो ये साफ दर्शाता है कि फिल्म को दर्शकों ने स्वीकार किया है. दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश और मुंबई में हो रही लगातार बारिश के बावजूद कल्कि 2898 एडी का कलेक्शन प्रभावित नहीं हुआ है. 

Kalki 2898 AD Box Office Collection: मेट्रो और मास पॉकेट में मिल रहा है बेहतरीन रिस्पॉन्स, नेशनल चेन्स की कमाई में इजाफा

तरण आदर्श के मुताबिक कल्कि 2898 एडी के बिजनेस पर कोई सेंध नहीं लगी है. मेट्रो और मास पॉकेट में भी फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. वहीं, नेशनल चेन्स में पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन ज्यादा कमाई की है. कल्कि 2898 एडी की कमाई में तीसरे दिन यानी शनिवार को इजाफा हुआ है. हालांकि, भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 विश्वकप 2024 फाइनल का असर फिल्म की कमाई पर पड़ सकता है. हालांकि, चौथे दिन (रविवार) को इस कमी की भरपाई की जा सकती है.  

तरण आदर्श ने कहा कल्कि 2898 चार दिन के लंबे वीकेंड में 100 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन करना चाहेगी. ये एक बेहतरीन टोटल होगा. इसके बाद सोमवार के दिन फिल्म की असली परीक्षा शुरू होगी. हालांकि, फिल्म बेहतरीन ट्रेंड कर रही है तो सोमवार को भी डबल डिजिट में कमाई करेगी.