Kalki 2898 AD Advance Booking: बॉक्स ऑफिस के साल 2024 की पहली छमाही काफी सूखी रही है. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई सारी बड़ी फिल्मों की रिलीज के बावजूद अभी तक किसी भी फिल्म ने कोई खास धमाल नहीं मचाया है. लेकिन लगता है कि बॉक्स ऑफिस का ये सूखा अब खत्म होने वाला है. 'बाहुबली स्टार' प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD गुरुवार को सिनेमाघरों में आ रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Kalki 2898 AD के एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखकर लगता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. वहीं, ये फिल्म इस साल की सबसे शानदार ओपनिंग वाली फिल्म भी साबित हो सकती है. आइए देखते हैं रिलीज के पहले प्रभाष की फिल्म ने क्या कमाल दिखाया है.

पहले दिन 50 करोड़ का कलेक्शन?

आपको बता दें कि बुधवार शाम तक के आंकड़ों के मुताबिक, Kalki 2898 AD ने सिर्फ भारत में पहले दिन यानी गुरुवार (27 जून, 2024) के लिए करीब 17 लाख से अधिक टिकटों की बिक्री कर ली है. ये सिर्फ पहले दिन के लिए भारत के एडवांस बुकिंग के नंबर्स हैं. इसका मतलब है कि फिल्म पहले दिन ही 47 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर सकती है. 

हिंदी वर्जन में कितने बिके टिकट?

तेलुगू, तमिल सहित हिंदी भाषा में भी प्रभाष की फिल्म Kalki 2898 AD एडवांस बुकिंग में धमाल मचा रही है. पहले दिन के लिए फिल्म ने करीब 2 लाख से अधिक टिकट बेच डाले हैं, जिससे फिल्म सिर्फ हिंदी भाषा में 6 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन ले सकती है.

सितारों से भरी है Kalki 2898 AD

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, Kalki 2898 AD का हिंदी वर्जन कुल 180 मिनट और 56 सेकंड यानी तीन घंटे 56 सेकंड लंबी है. फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा ‘UA’ सर्टिफिकेट दिया गया है. UA सर्टिफिकेट वाली फिल्म को 12 साल से कम उम्र के लोग नहीं देख सकते हैं. गौरतलब है कि कल्कि 2898 एक साइंस फिक्शन फिल्म है. इसे नेशनल अवॉर्ड जीत चुके डायरेक्टर नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण के अलावा अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं.