Jawan Box Office Collection Day 3: जवान का कलेक्शन पहुंचा 240 करोड़ के पार, हर दिन बॉक्स ऑफिस पर बना रही नए रिकॉर्ड
Jawan Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर पर जवान का जादू छाया हुआ है. शाहरुख की फिल्म पठान ने तीन दिनों में ही 240 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
Jawan Box Office Collection Day 3: जवान का कलेक्शन पहुंचा 240 करोड़ के पार, हर दिन बॉक्स ऑफिस पर बना रही नए रिकॉर्ड
Jawan Box Office Collection Day 3: जवान का कलेक्शन पहुंचा 240 करोड़ के पार, हर दिन बॉक्स ऑफिस पर बना रही नए रिकॉर्ड
Jawan Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर पर जवान का जादू छाया हुआ है. रिलीज से पहले ही फिल्म के करोड़ों के टिकट की एडवांस बुकिंग हुई. शाहरुख की फिल्म पठान ने तीन दिनों में ही 240 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
जानें फिल्म का अबतक का अबतक का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक जवान फिल्म ने तीसरे दिन 140- 142 करोड़ की कमाई की है. दूसरे दिन सभी भाषाओं में इस फिल्म ने 53.23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म ने तीसरे दिन 29.96 करोड़ की कमाई की है. दूसरे दिन नेशनल मल्टीप्लेक्स में फिल्म ने 22.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पीवीआर और आईनॉक्स में 17.90 करोड़ रुपए, सिनेपॉलिस में 4.55 करोड़ रुपए की कमाई की है.
#Jawan Day 3 Worldwide Gross Estimates- ₹ 140- 142 cr
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 9, 2023
3 Days Overseas Gross - ₹ 141 cr Appx.
Worldwide 3 Days - ₹ 380 cr + Gross
HISTORIC #Srk pic.twitter.com/OJx4IQI4jR
क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म में दिखाया गया है कि आज़ाद (शाहरुख खान) अपनी गैंग की 6 लड़कियों के साथ एक मुंबई मेट्रो को हाईजैक कर लेता है. इसकेa बदले उसकी ऐसी मांग हैं जिससे देश में फैले भ्रष्टाचार के किस्से उजागर हो सकते हैं. इस फिल्म में शाहरुख एक पुलिस अधिकारी के रोल में है. वे एक ऐसा पुलिस अधिकारी है जो आम लोगों की मदद के लिए सामने आता है.
#Jawan *Day 3 / Sat* at national chains… Nett BOC…
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2023
⭐️ #PVR + #INOX: ₹ 25.75 cr
⭐️ #Cinepolis: ₹ 6.75 cr
⭐️ Total: ₹ 32.50 cr
NOTE: Crosses #Pathaan [#RepublicDay] total: ₹ 32.30 cr
Day 1: ₹ 29.96 cr
Day 2: ₹ 22.75 cr
⭐️ #MovieMax: ₹ 1.14 cr [till 11.30 pm]
⭐️ #Miraj:…
एडवांस टिकट ने किया 3.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन
भारत के अलावा अमेरिका में भी फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने अमेरिका में 3.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अमेरिका के 524 लोकेशन में 2050 शोज के 26765 टिकट्स की बिक्री हुई है. वहीं, तमिलनाडु में 30,537 टिकट्स बिक चुके हैं. इनमें से 22,513 टिकट्स केवल राजधानी चेन्नई में बिके हैं. जवान को साउथ के डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस नयनतारा हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
02:37 PM IST