India Lockdown Teaser: मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ का टीजर जारी, जानें कब और कहां होगी रिलीज
India Lockdown Teaser: ‘इंडिया लॉकडाउन’ का टीजर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' 2 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी.
India Lockdown Teaser: मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ का टीजर जारी, जानें कब और कहां होगी रिलीज
India Lockdown Teaser: मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ का टीजर जारी, जानें कब और कहां होगी रिलीज
India Lockdown Teaser: निर्देशक मधुर भंडारकर की बहुचर्चित फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म कोरोना वायरस के कारण इंडिया पर लगे लॉकडाउन पर आधारित है. मधुर भंडारकर ने टीजर शेयर करते हुए लिखा कि वो ट्रेजडी जिसे आप जानते हैं लेकिन वो कहानियां जिन्हें आप नहीं. फिल्म 2 दिसंबर को जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.
The tragedy you know, the untold stories you don't!#IndiaLockdown teaser, premieres 2nd Dec only on #ZEE5 🙌 @jayantilalgada @PenMovies @ZEE5India @prateikbabbar @SaieTamhankar @shweta_official @AahanaKumra @pjmotionpicture @itsmeamitjoshi @i_aradhana_ @ZEE5Global pic.twitter.com/g5LxbcEYoT
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 8, 2022
सच्ची घटनाओं से प्रेरित होगी फिल्म?
फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होगी. जिसमें लॉकडाउन में लोगों को होने वाली परेशानियों को दिखाया गया है. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लॉकडाउन में मुंबई और आसपास इलाकों में शूट किया गया है. जिसमें देश में महामारी के कारण लोगों के संघर्ष करने वालों की कहानी को बताया गया है. मधुर भंडारकर के साथ मिलकर कर इस फिल्म का निर्माण डॉ. जयंतीलाल गड़ा के स्टूडियो पेन स्टूडियो ने साथ मिलकर किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टीजर की शुरुआत
टीजर की शुरुआत एक अनाउंसमेंट से होती है . जिसमें कहा जाता है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश को 21 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों की फुटेज को दिखा गया है. जिसमें सोसाइटी में मेड की एंट्री से वे परेशान हो जाती हैं कि उनका घर कैसे चलेगा. वहीं श्वेता बासु कहती हैं कि ये कैसी बीमारी है जो छूने से फैलती है. प्रतीक बब्बर को एक माइग्रेट वर्कर के रूप में दिखाया गया है जो घर वापिस लौटने के लिए पैदल यात्रा करते हैं. टीजर में उनका दुख, परिवार और उस दौरान आई मुश्किलें नजर आ रही हैं. वहीं एक नौकरानी को भी दिखाया जा रहा है जिसका काम कोरोना छीन लेता है.
4 लोगों के इर्द गिर्द होगी फिल्म की कहानी
इस फिल्म में श्वेता बसु प्रसाद ने मेहरुन्निसा, अहाना कुमरा ने मून एलवीज, प्रतीक बब्बर ने माधव, सई ताम्हणकर ने फूलमती और प्रकाश बेलावाड़ी ने एम नागेश्वर राव के नाम का किरदार निभाया है. फिल्म 4 लोगों की व्यक्तिगत कहानियों के इर्द गिर्द ही घूमती दिखेगी.
06:50 PM IST