Coronavirus: सरकार ने दिया लॉकडाउन का आदेश, स्कूल और कॉलेज भी होंगे बंद! जानिए क्या है पूरा मामला
Coronavirus Lockdown: मंगलवार को देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 175 नए मामले सामने आए, जिसके बाद भारत में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,757 हो गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल हो रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाने के आदेश दे दिए हैं.
Coronavirus: सरकार ने दिया लॉकडाउन का आदेश, स्कूल और कॉलेज भी होंगे बंद! जानिए क्या है पूरा मामला (Reuters)
Coronavirus: सरकार ने दिया लॉकडाउन का आदेश, स्कूल और कॉलेज भी होंगे बंद! जानिए क्या है पूरा मामला (Reuters)
Coronavirus Lockdown: मंगलवार को देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 175 नए मामले सामने आए, जिसके बाद भारत में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,757 हो गई है. इसी बीच, चीन और जापान (China and Japan) के बाद अब भारत में भी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का मामला सामने आया है. इस वैरिएंट का नाम BF7 है, जिसने चीन में आतंक फैला रखा है. WHO की मानें तो कोविड-19 का BF 7 वैरिएंट अभी तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है. कोरोना (Corona Virus) को लेकर भारत सरकार भी पूरी तरह से सतर्क है और सभी जरूरी कदम उठा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैल रही है.
वायरल खबर में लॉकडाउन और स्कूल-कॉलेज बंद करने का दावा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर में दावा किया जा रहा है कि कोरोना को देखते हुए सरकार पूरे देश में जल्द ही लॉकडाउन लगाने वाली है. इतना ही नहीं, इस वायरल खबर में ये भी दावा किया गया है कि सरकार ने पूरे देश में 20 दिनों के लिए सभी स्कूल और कॉलेजों को भी बंद रखने का आदेश दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए PIB Fact Check ने इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी. PIB Fact Check ने वायरल हो रही खबर की पड़ताल में एक बड़ा खुलासा किया. PIB Fact Check ने अपनी पड़ताल में पाया कि सरकार ने कोरोना को लेकर न तो लॉकडाउन का कोई आदेश दिया है और न ही स्कूल-कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है.
सोशल मीडिया पर कई खबरों को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि #Covid19 के कारण देश में लॉकडाउन लगेगा और स्कूल/कॉलेज बंद रहेंगे। #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 4, 2023
✅ ये सभी दावे फ़र्ज़ी हैं।
✅ कोविड से जुड़ी ऐसी किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले #FactCheck अवश्य करें। pic.twitter.com/jLcIeI9pBn
PIB Fact Check की जांच-पड़ताल में क्या आया सामने
PIB Fact Check ने अपने ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लॉकडाउन और स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का दावा पूरी तरह से फर्जी है. PIB Fact Check ने अपने ट्वीट में लिखा, ''सोशल मीडिया पर कई खबरों को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि Covid19 के कारण देश में लॉकडाउन लगेगा और स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. ये सभी दावे फर्जी हैं. कोविड से जुड़ी ऐसी किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले Fact Check अवश्य करें.'' बताते चलें कि इससे पहले भी दिसंबर, 2022 में कोरोना के कारण देशभर में लॉकडाउन लगाने को लेकर सोशल मीडिया पर कई फर्जी खबरें वायरल हुई थीं.
07:28 PM IST