कोरोना वैक्सीनेशन अभियान से भारत में बची 34 लाख जानें, अर्थव्यवस्था को 15.17 लाख करोड़ रुपए के नुकसान से भी बचाया
कोरोना वैश्विक महामारी ने कई देशों की कमर तोड़ दी. वहीं, भारत के वैक्सीन अभियान ने 34 लाख जिंदगियों को बचाया है. यही नहीं, इस कारण अर्थव्यवस्था को 18.3 अरब डॉलर के नुकसान से बचाया. इसका खुलासा अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की रिपोर्ट में हुआ है.
COVID 19 Vaccine
COVID 19 Vaccine
कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में भारत का वैक्सीनेशन अभियान एक कारगर हथियार साबित हुआ. इस अभियान ने भारत में न केवल 30 लाख से अधिक जिंदगियों को बचाया बल्कि अर्थव्यवस्था के 18.3 अरब डॉलर के बड़े नुकसान से बचा लिया. ये खुलासा अमेरिका की स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के एक शोध में हुआ है. यही नहीं, रिपोर्ट में लॉकडाउन के फैसले पर भी पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार की तारीफ की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस रिपोर्ट को जारी किया है.
34 लाख लोगों की बची जान
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की इस रिपोर्ट का शीर्षक है- हीलिंग द इकोनॉमीः एस्टीमेटिंग द इकोनॉमिक ऑफ इंडियाज वैक्सीनेशन एंड रिलेटेड मेजर्स . इस रिपोर्ट में दावा किया गया है राष्ट्रव्यापी वैक्सीन कैंपेन से 34 लाख लोगों की जान बची है. यही नहीं, इस ड्राइव के कारण अर्थव्यवस्था भी दोबारा पटरी पर वापस लौटी. रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीन के कारण भारत को 18.3 अरब डॉलर के नुकसान से बचाया था. इस मौके पर डॉ. मनसुख मंडाविया ने बताया कि अभी तक देश में 220 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. पहली डोज का कवरेज 97 फीसदी और दूसरी डोज का कवरेज 90 फीसदी तक पहुंच गया है.
राहत पैकेज से मिली सहायता
रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी के दौरान सरकार की तरफ से दिए गए राहत पैकेज ने अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचाया. कोविड काल के दौरान छोटे बिजनेस, MSME को मदद मिली. केंद्र, राज्यों और जिला के स्तर पर तालमेल अच्छा रहा, इससे लोगों को फायदा मिला. राहत पैकेज के कारण देश की अर्थव्यवस्था को 100.26 अरब डॉलर का फायदा पहुंचा. ये जीडीपी का लगभग 4.90 फीसदी है. वहीं, रिपोर्ट में पीएम मोदी के लॉकडाउन लगाने के फैसले की भी तारीफ की है. रिपोर्ट में कहा है कि सरकार ने सही वक्त पर लॉकडाउन लगाया.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रिपोर्ट आगे कहती है कि 11 अप्रैल को देश में कोरोना के साढ़े सात हजार मामले थे. यदि लॉकडाउन नहीं लगाया जाता तो ये संख्या दो लाख से अधिक तक पहुंच सकती थी. भारत में पहली पीक आने में 175 दिन लगे थे. वहीं, यूरोप, कनाडा समेत कई देशों में ये पीक 50 दिन में ही आ गई थी.
03:13 PM IST