KK Birth Anniversary: एक एल्बम ने बदली किस्मत, कभी नहीं ली थी सिंगिंग की कोई ट्रेनिंग
KK Birth Anniversary: कृष्णकुमार कुन्नथ यानी केके आज हमारे बीच नहीं रहे .आज पूरी दुनिया मशहूर प्लेबैक सिंगर केके के जन्मदिन पर उन्हें याद कर रही है.
KK Birth Anniversary: आज बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके की बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर एक बार फिर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. मशहूर सिंगर केके का निधन इसी साल मई महीने में हुआ था.उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर एक बार फिर फैंस उनको याद कर रहे हैं. केके का निधन अचानक एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हुआ था. वो गाते-गाते स्टेज पर ही गिर पड़े थे.
लाइव परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर गिरे
सिंगर केके 31 मई को कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे. ये उनके कोलकाता ट्रिप का दूसरा दिन था. कॉन्सर्ट के दौरान ऑडिटोरियम में क्षमता से दोगुने लोग पहुंच गए थे. जिसकी वजह से वहां पर गर्मी के कारण घुटन जैसा माहौल बन गया था. केके बार-बार पसीना पोंछते और गर्मी बढ़ने की कंप्लेन करते दिखाई दे रहे थे. वहीं, इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और वो बेहोश होकर गिर पड़े.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
गाने से पहले एड फिल्मों के लिए लिखे जिंगल्स
केके का जन्म 23 अगस्त 1968 को केरल के त्रिशूर में हुआ था. मलयाली परिवार में जन्में केके दिल्ली में पले-बढ़े थे. बॉलीवुड में ब्रेक से पहले केके ने लगभग 3,500 एड फिल्मों के लिए जिंगल्स लिखे थे. उन्होंने 1999 क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थन के लिए 'जोश ऑफ इंडिया' गाना भी गाया था जिसे खूब पसंद किया गया था.उन्होंने साल 1999 क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए ‘भारत का जोश’ गीत भी गाया था. ग्रेजुएशन के बाद केके ने मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव यानी सेल्सम की नौकरी की थी.
25 साल में गाए 250 से ज्यादा गाने
केके ने पल नाम से एक एल्बम रिलीज किया था. इस एल्बम को जिसे बेस्ट सोलो एल्बम के लिए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड मिला था. इस एल्बम के दो गाने 'पल' और 'यारों' आज भी लोगों के फेवरेट्स में से एक हैं. केके ने 1996 में फिल्म 'माचिस' के गाने 'छोड़ आए हम' में छोटा सा पार्ट गाकर बॉलीवुड में एंट्री ली थी. 25 साल के करियर में केके ने हिंदी में 250 और तमिल और तेलुगु में 50 से भी अधिक गाने गाये हैं.
केके को नहीं पसंद था पार्टियों में जाना
केके के लिए उनका परिवार बहुत मायने रखता था. वे पार्टियों में जाना पसंद नहीं करते थे. वह हमेशा ही पार्टियों में जाने की बजाए घर पर रहकर अपने परिवार के साथ वक्त बिताना पसंद करते थे. केके अपनी कामयाबी का क्रेडिट अपनी पत्नी को दिया करते थे क्योंकि वही उन्हें मुंबई लेकर आई थीं.
11:16 AM IST