Hanu Man, Merry Christmas Box Office Collection: साउथ की फिल्म हनु मान साल 2024 की पहली हिट फिल्म बनकर उभरी है. फिल्म ने पहले हफ्ते में न सिर्फ अपने बजट को रिकवर किया है बल्कि, हिंदी वर्जन ने केजीएफ और कांतारा जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, दूसरी तरफ कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिसमस बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है. फिल्म को फ्लॉप घोषित कर दिया गया है. जानिए छह दिन में कितना हुआ दोनों फिल्मों का कुल कलेक्शन.

Hanu Man, Merry Christmas Box Office Collection: छह दिन में किया 21.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन, बुधवार को कमाई में आई गिरावट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक हनु मान के हिंदी वर्जन ने छह दिन में कुल 21.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. पहले हफ्ते के बाद हनु मान (हिंदी) 23 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर सकती है. हनु मान (हिंदी) ने शुक्रवार को 2.15 करोड़ रुपए, शनिवार को 04.05 करोड़ रुपए, रविवार को 06.05 करोड़ रुपए, सोमवार को 3.80 करोड़ रुपए, मंगलवार को 2.60 करोड़ रुपए, बुधवार को 2.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. 

Hanu Man Box Office Collection: KGF और कांतारा को छोड़ा पीछे, तेलुगु वर्जन की भी अच्छी कमाई

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक हनु मान के हिंदी वर्जन ने पहले हफ्ते कांतारा और केजीएफ के पहले पार्ट से ज्यादा कमाई की है. कांतारा ने पहले हफ्ते के बाद 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं, दूसरी तरफ केजीएफ ने पहले हफ्ते  21.11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. हिंदी के अलावा  तेलुगु वर्जन ने उत्तर भरत में छह दिन में 1.69 करोड़ रुपए  की कमाई की है. सभी भाषाओं में हनु मान ने अभी तक 80.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

Merry Christmas Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी Merry Christmas

मेरी क्रिसमस बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है. बुधवार को फिल्म ने केवल 1.15 करोड़ रुपए की कमाई की है. छह दिन के बाद मेरी क्रिसमस ने 13.83 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है. मेरी क्रिसमस की कमाई पर हनु मान ने बड़ी सेंध लगाई है.  गौरतलब है कि इस शुक्रवार पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक 'मैं अटल हूं' रिलीज हो रही है. इसके अलावा 25 दिसंबर 2023 को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर रिलीज हो रही है.