Godhra Teaser Out: कश्मीर, केरल के बाद अब खुलेगी 'गोधरा' की फाइल्स, एक्सीडेंट या साजिश- राज पर से उठेगा पर्दा
Godhra Teaser Out: गुजरात में 2002 में हुए गोधरा कांड के ऊपर एक फिल्म Godhra: Accident or Conspiracy आ रही है. इसका टीजर मंगलवार को आ गया है.
Godhra Teaser Out: गुजरात में 2002 में हुए भयानक गोधरा कांड की यादें एक बार फिर से ताजा गई हैं. दरअसल 27 फरवरी, 2002 को गोधरा से अहमदाबाद जा रही साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग में 59 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे पर एक फिल्म आ रही है, जिसे एम के शिवाक्ष (MK Shivaaksh) निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म का टीजर ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर में फिल्म Godhra: Accident or Conspiracy को सच्ची घटनाओं पर आधारित बताया गया है.
कैसा है गोधरा का टीजर
1 मिनट और 11 सेकेंड के इस टीजर में साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुए हादसे को दिखाया गया है. फिल्म के टीजर में हम देखते हैं कि ट्रेन की बोगी में लगी इस आग में 59 लोगों की जान गई थी. इसके टीजर में हमें एक फाइल भी देखने को मिलती है, जिस पर नानावटी मेहता कमीशन 2008 (Nanavati Mehta Commission 2008) लिखा है.
‘GODHRA’ TEASER OUT NOW… #Godhra: Accident or Conspiracy teaser unveils… Directed by #MKShivaaksh… Produced by #BJPurohit and #RamKumarPal… In *cinemas* soon.#GodhraTeaser 🔗: https://t.co/jAI43tpalS pic.twitter.com/MquTPtQBZM
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 30, 2023
TRENDING NOW
कॉल और मैसेज के लिए नहीं होगी नेटवर्क की जरूरत, BSNL ने लॉन्च की देश की पहली सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने Godhra: Accident or Conspiracy का टीजर ट्विटर पर शेयर करते हुए बताया कि इसे बी जे पुरोहित और राम कुमार पाल ने प्रोड्यूस किया है. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:27 PM IST