Drishyam 2 Box office: 24वें दिन भी कमाल कर रही है अजय देवगन की 'दृश्यम 2', गोलमाल अगेन के कलेक्शन को छोड़ा पीछा
Drishyam 2 box office overall collection day 24: फिल्म की कमाई से मेकर्स से लेकर स्टार्स तक काफी खुश हैं. फिल्म को रिलीज हुए 24 दिन बीत चुके हैं, फिर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े हुए हैं.
Drishyam 2 Box office Collection day 24: सिनेमाघरों में इन दिनों अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) का जलवा बेकरार है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने 24वें दिन भी जमकर कमाई की है. फिल्म की कमाई से मेकर्स से लेकर स्टार्स तक काफी खुश हैं. फिल्म को रिलीज हुए 24 दिन बीत चुके हैं, फिर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े हुए हैं. अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने उनकी ही फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. रिकॉर्ड के मामले में अजय ने अपनी गोलमाल अगेन फिल्म को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. आइए जानते हैं फिल्म के ओवरऑल कलेक्शन (Drishyam 2 Overall Collection) के बारे में.
अजय देवगन की फिल्म 'Drishyam 2' की कमाई के आंकड़े
- पहले दिन-15.38 करोड़ रुपए
- दूसरे दिन-21.59 करोड़ रुपए
- तीसरे दिन-27.17 करोड़ रुपए
- चौथे दिन-11.87 करोड़ रुपए
- पांचवें दिन-10.48 करोड़ रुपए
- छठे दिन-9.55 करोड़ रुपए
- सातवें दिन-8.62 करोड़ रुपए
- आठवें दिन-7.87 करोड़ रुपए
- नौवें दिन-14.05 करोड़ रुपए
- दसवें दिन-17.32 करोड़ रुपए
- ग्यारहवें दिन-5.44 करोड़ रुपए
- बारहवें दिन-5.15 करोड़ रुपए
- तेरहवें दिन-4.68 करोड़ रुपए
- चौदहवें दिन-4.31 करोड़ रुपए
- पंद्रहवें दिन-4.45 करोड़ रुपए
- सोलहवें दिन-8.45 करोड़ रुपए
- सत्रहवें दिन-10.39 करोड़ रुपए
- अट्ठारहवें दिन-3.05 करोड़ रुपए
- उन्नीसवें दिन-2.53 करोड़ रुपए
- बीसवा दिन- 2.30 करोड़ रुपए
- इक्कीसवें दिन-1.84 करोड़ रुपए
- बाइसवें दिन-2.62 करोड़ रुपए
- तेइसवा दिन-4.67 करोड़ रुपए
- चौबीस्वा दिन- 6.16 करोड़ रुपए
While *most films* run out of fuel in Week 1 itself, #Drishyam2 continues its supremacy, scores in DOUBLE DIGITS in Weekend 4 [₹ 13.45 cr]… Unaffected by new releases week after week... [Week 4] Fri 2.62 cr, Sat 4.67 cr, Sun 6.16 cr. Total: ₹ 209.75 cr. #India biz. pic.twitter.com/TL4uS60RO2
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 12, 2022
24वें दिन भी नहीं थमी दृश्यम 2
अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ इस बार ऑडियंस की फेवरेट बनी हुई है. रिलीज के 24 दिन बाद भी ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर हर किसी को हैरान कर दिया है. बीते 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ‘दृश्यम 2’ को अब भी देखने के लिए भारी संख्या में लोग अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के अनुसार चौथे रविवार को ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 6.16 करोड़ का कारोबार कर 200 करोड़ के क्लब में गजब तरीके से एंट्री ली है. अब तक फुल्म ने कुल 209.75 करोड़ की कमाई कर ली है.
साउथ की फिल्म की रीमेक है अजय देवगन की फिल्म
अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दृश्यम 2' अजय देवगन के अलावा तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और मृणाल जाधव भी हैं. 'दृश्यम 2' साल 2015 में आई 'दृश्यम' का दूसरा पार्ट है. फिल्म 'दृश्यम 2' साल 2015 में आई 'दृश्यम' का दूसरा पार्ट है. ये फिल्म साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल की 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' का रीमेक है.
'दृश्यम 2' की स्टारकास्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दृश्यम 2' अजय देवगन के अलावा तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और मृणाल जाधव भी हैं. 'दृश्यम 2' साल 2015 में आई 'दृश्यम' का दूसरा पार्ट है.
07:09 PM IST