Drishyam 2 Collection Day 30: रिलीज के 30वें दिन भी धमाल मचा रही 'दृश्यम 2', दुनियाभर में 300 करोड़ पार हुई कमाई
Drishyam 2 Collection Day 30: अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2'एक महीने से धमाल मचा रही है. चलिए जानते हैं अब तक का कलेक्शन.
Drishyam 2 Collection Day 30: रिलीज के 30 वें दिन भी धमाल मचा रही 'दृश्यम 2', दुनियाभर में 300 करोड़ पार हुई कमाई
Drishyam 2 Collection Day 30: रिलीज के 30 वें दिन भी धमाल मचा रही 'दृश्यम 2', दुनियाभर में 300 करोड़ पार हुई कमाई
Drishyam 2 Collection Day 30: अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' अच्छी कमाई कर रही है. दृश्यम 2 सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है. रिलीज होने के 30वें दिन भी हर जगह छाई हुई है. दृश्यम 2 दुनियाभर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' ने अब तक 218.79 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
फिल्म ने 300 का आंकड़ा किया पार
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, 'दृश्यम 2 गोलमाल अगेन और तान्हाजी - द अनसंग वॉरियर के बाद दुनिया भर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली अजय देवगन की तीसरी फिल्म बन गई है. अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' ने अब तक 218.79 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस हिसाब से फिल्म रविवार को करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.
#Drishyam2 maintains the trend of showing jumps over the weekend… Gathers speed on [fifth] Sat… ₹ 225 cr is now achievable… [Week 5] Fri 1.07 cr, Sat 2.02 cr. Total: ₹ 218.79 cr. #India biz. pic.twitter.com/nwbkrWcnWj
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 18, 2022
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' की एक महीने की कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिन 1 -15.38 करोड़ रुपये
दिन 2 -21.59 करोड़ रुपये
दिन 3 -27.17 करोड़ रुपये
दिन 4 -11.87 करोड़ रुपये
दिन 5 -10.48 करोड़ रुपये
दिन 6 -9.55 करोड़ रुपये
दिन 7 -8.62 करोड़ रुपये
दिन 8 -7.87 करोड़ रुपये
दिन 9 -14.05 करोड़ रुपये
दिन 10 -17.32 करोड़ रुपये
दिन 11 -5.44 करोड़ रुपये
दिन 12 -5.15 करोड़ रुपये
दिन 13 -4.68 करोड़ रुपये
दिन 14 -4.31 करोड़ रुपये
दिन 15 -4.45 करोड़ रुपये
दिन 16 -8.45 करोड़ रुपये
दिन 17 -10.39 करोड़ रुपये
दिन 18 -3.05 करोड़ रुपये
दिन 19 -2.53 करोड़ रुपये
दिन 20 -2.11 करोड़ रुपये
दिन 21 -1.84 करोड़ रुपये
दिन 22 -2.62 करोड़ रुपये
दिन 23 -4.67 करोड़ रुपये
दिन 24 -6.16 करोड़ रुपये
दिन 25 -1.61 करोड़ रुपये
दिन 26 -1.57 करोड़ रुपये
दिन 27 -1.43 करोड़ रुपये
दिन 28 -1.34 करोड़ रुपये
दिन 29 -1.07 करोड़ रुपये
दिन 30 -2.02 करोड़ रुपये
साउथ की फिल्म की रीमेक है यह फिल्म
'दृश्यम' मलयालम फिल्म की रीमेक है. इसकी कहानी काफी दिलचस्प और सस्पेंस से भरी हुई थी. फिल्म में अजय देवगन, तब्बू के अलावा अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, रजत कपूर और मृणाल जाधव हैं.'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' फिल्म की कहानी विजय सलगांवकर और फैमिली पर आधारित है. फिल्म में बड़े ही रोमांचक अंदाज से दिखाया गया था कि कैसे विजय अपनी फैमिली को पुलिस से बचाने के लिए तरह-तरह की प्लानिंग करता है.
02:22 PM IST