Drishyam 2 को एडवांस बुकिंग में मिल रहा बंपर रिस्पॉन्स, जानिए कैसा रहेगा पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Drishyam 2 Box Office: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म दृश्यम 2 ने एडवांस बुकिंग के मामले में मेकर्स को खुश कर दिया है. आइए जानते हैं कि फिल्म के पहले वीकेंड का कलेक्शन कैसा रहने वाला है.
Drishyam 2 Box Office: अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म दृश्यम 2 को लेकर फैंस में काफी क्रेज बना हुआ है. फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. रिलीज के पहले ही फिल्म के मेकर्स को दर्शकों ने बड़ी खुशखबरी दे दी है. फिल्म को एडवांस बुकिंग में शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने अभी तक कुल 43 हजार से अधिक टिकटों की बिक्री कर ली है. अभी इसके और रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में यह दृश्यम 2 (Drishyam 2 Box Office Collection) पहले वीकेंड में अच्छा बिजनेस कर सकती है. आइए जानते हैं फिल्म के पहले वीकेंड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहने वाला है.
फिल्म ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि Drishyam 2 ने अभी तक एडवांस बुकिंग के मामले में 43,633 टिकट बेच लिए हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म ने PVR में 20,027 टिकट, INOX में 15,667 टिकट और Cinepolis में 7,939 टिकटों की बिक्री की है. वहीं अगर दिन के हिसाब से बताएं तो शुक्रवार को 23,631, शनिवार को 11,646 और रविवार को कुल 8,356 टिकटों की बिक्री की है.
#Drishyam2 *advance booking* status at *national chains*… NOTE: Opening Weekend ticket sales… Till Monday, 11 am…
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 14, 2022
⭐️ #PVR: 20,027
⭐️ #INOX: 15,667
⭐️ #Cinepolis: 7,939
⭐️ Total tickets sold: 43,633
Day-wise ticket sales…
⭐️ F: 23,631
⭐️ S: 11,646
⭐️ S: 8,356
2015 में रिलीज हुई थी दृश्यम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अजय देवगन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म दृश्यम (Drishyam) 2015 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों को खूब पसंद किया था. यह फिल्म मूल रूप से 2013 में मलयालम में इस नाम से रिलीज हुई मोहनलाल की फिल्म की ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी. इसमें अजय देवगन के साथ तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, म्रुनाल जाधव और रजत कपूर थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दृश्यम 2 कब होगी थियेटर में रिलीज
अजय देवगन की यह सस्पेंस ड्रामा फिल्म दृश्यम 2(Drishyam 2) 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है. देखना मजेदार होगा कि क्या इस बार विजय सलगांवकर (अजय देवगन) अपने परिवार को बचा पाएंगे या इस बार तब्बू अपने बच्चे की मौत का बदला लेने में कामयाब हो जाएगी.
08:27 PM IST