Cinema Lover's Day: ये रहा वीकेंड प्लान! ₹99 रुपये में देखें Avatar और Varisu जैसी फिल्में, Kashmir Files हुई री-रिलीज
Cinema Lovers Day: सिनेमा चेन्स ने घोषणा की है 20 जनवरी को सिनेमा लवर्स डे है और इस मौके पर फिल्मों के शौकीन लोग महज 99 रुपये में कोई भी फिल्म देख सकेंगे. आप Avatar: The Way of Water, Varisu जैसी फिल्में महज 99 रुपये में देख सकते हैं.
Cinema Lovers Day: सिनेप्रेमियों के लिए 20 जनवरी का दिन खास होगा क्योंकि सिनेमा चेन्स ने घोषणा की है 20 जनवरी को सिनेमा लवर्स डे है और इस मौके पर फिल्मों के शौकीन लोग महज 99 रुपये में कोई भी फिल्म देख सकेंगे. लोगों के पास मौका होगा कि वो Avatar: The Way of Water, Varisu जैसी फिल्में महज 99 रुपये में देख सकें. साथ ही दर्शकों के पास कश्मीर फाइल्स एक बार फिर से बड़े स्क्रीन पर देखने का मौका मिल रहा है.
Kashmir Files हो रही है फिर से रिलीज
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स 19 जनवरी को फिर से रिलीज हो रही है. इसे भी 99 रुपये में टिकट खरीदकर देखा जा सकता है. डायरेक्टर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में घोषणा की कि "ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई एक ही साल में दोबारा रिलीज हो रही है. अगर आप पहली बार में इसे बड़ी स्क्रीन पर नहीं देख पाए थे तो आप अब अपनी टिकट बुक कर सकते हैं." यह फिल्म पहले ही Zee5 पर स्ट्रीम हो रही है, लेकिन अगर आप इसे बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं तो आपके पास इसे देखने का मौका है. फिल्म सबसे पहले 2021 में रिलीज हुई थी.
PVR Cinemas में 99 रुपये में देखें कोई भी फिल्म
मल्टीप्लेक्स सिनेमा चेन PVR Cinema ने घोषणा की है कि उसके किसी भी पीवीआर में दर्शक 20 जनवरी को महज 99 रुपये में कोई भी मूवी देख सकते हैं. ट्वीट में कंपनी ने कहा कि "हम सिनेमा लवर्स डे" पर फिल्मों का मैजिक, मैजिकल प्राइस में सेलिब्रेट कर रहे हैं. आप 20 जनवरी को पीवीआर में 99 रुपये में फिल्म देख सकते हैं. कोई भी मूवी देखिए, कोई भी शो देखिए, तो जल्दी बुक करिए अपना टिकट." PVR में 99 रुपये में फिल्म देखने के लिए आप इस लिंक पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं- https://www.pvrcinemas.com/
We are celebrating the magic of movies at a magical price for #CinemaLoversDay! Watch movies at #PVR for just ₹99 on 20th Jan'23.
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) January 17, 2023
Applicable for any movie, any show; so book your tickets ASAP!
Book your tickets now: https://t.co/TGQXYwiL22#MoviesAt99 #CinemaLovers #Offer pic.twitter.com/f6MVphkVnT
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Avatar: The Way of Water कुछ टॉप की कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. भारत में भी इसने बड़ी कमाई की है. रिलीज के बाद कई शहरों में इसके टिकट बहुत महंगे बिक रहे थे, ऐसे में अभी जिन लोगों ने James Cameron की ये मास्टरपीस नहीं देखी है, वो इसे 99 रुपये में देख सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:05 AM IST