Chandu Champion की कमाई में उछाल, 50 करोड़ के करीब Munjya, जानिए बॉक्स ऑफिस के लिए कैसा रहा शनिवार
Chandu Champion, Munjya Box Office: शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर मिड बजट फिल्मों का बोलबाला हा है. कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन और हॉरर फिल्म मुंझ्या की कमाई में बड़ा उछाल आया है. जानिए कितनी हुई कमाई.
Chandu Champion, Munjya Box Office: जून में बॉक्स ऑफिस पर मिड बजट फिल्मों का बोलबाला रहा है. कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 42.59 फीसदी का उछाल आया है. फिल्म की दो दिन में कुल कमाई 13.10 करोड़ रुपए हो गई है. इसके अलावा हॉरर फिल्म मुंझ्या तेजी से 50 करोड़ रुपए की तरफ बढ़ रही है. मुंझ्या की कमाई में दूसरे शनिवार को 80 फीसदी उछाल आया है. जानिए शनिवार को कितना किया चंदू चैंपियन और मुंझ्या फिल्मों ने कलेक्शन.
Chandu Champion Box Office: शनिवार को 7.70 करोड़ रुपए का किया कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शनिवार को 7.70 करोड़ रुपए और शुक्रवार को 5.40 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म की कुल कमाई 13.10 करोड़ रुपये हो गई है. मेरिट को देखते हुए चंदू चैंपियन को डबल डिजिट में कमाई करनी चाहिए थे. चंदू चैंपियन के लिए रविवार और सोमवार का दिन काफी अहम है. चंदू चैंपियन को हॉरर मूवी मुंझ्या से कड़ी टक्कर मिल रही है. मुंझ्या के पास बड़ा मार्केट शेयर है. ‘चंदू चैंपियन’ साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स द्वारा निर्मित है.
Munjya Box Office Collection: हाफ सेंचुरी से केवल तीन कदम दूर मुंझ्या
तरण आदर्श के मुताबिक मुंझ्या की दूसरी शनिवार को 6.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपए की कमाई की है. मुंझ्या की कुल कमाई 47 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म को मास पॉकेट और हिंदी पट्टी में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोमवार को बकरीद की छुट्टी का फायदा मुंझ्या को मिल सकता है. मुंझ्या सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर सकती है. वहीं, फिल्म कितना लाइफ टाइम बिजनेस करती है ये देखना बेहद दिलचस्प होगा.
चंदू चैंपियन भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है. साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स द्वारा निर्मित है. फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा और राजपाल यादव भी विभिन्न भूमिकाओं में हैं. दूसरी तरफ मुंझ्या हॉरर फिल्म है. फिल्म में शरवरी वाघ, अभय वर्मा और मोहन सिंह अहम रोल में नजर आ रहे हैं.