Chandu Champion Advance Booking: कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन शुक्रवार 14 जून को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब एडवांस बुकिंग में फिल्मों के टिकट्स धड़ाधड़ बिक रहे हैं. इसे देखते हुए फिल्म मेकर्स ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. शुक्रवार को फिल्म का टिकट महज 150 रुपए पर खरीद सकते हैं. भारत के अलावा विदेश में भी कई देशों में पहली बार कार्तिक आर्यन की फिल्म रिलीज हो रही है.  

Chandu Champion Advance Booking: 27,498 टिकटों की हुई बुकिंग, अभी तक इतना हुआ कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक एडवांस बुकिंग में चंदू चैंपियन के 27,498 टिकटों की बुकिंग हुई है. एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 77.98 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के कुल 7252 शोज हैं. आपको बता दें कि चंदू चैंपियन की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी.  9 जून को बड़े जोर-शोर से दुबई में बुर्ज खलीफा से फिल्‍म की एडवांस बुकिंग शुरू होने का ऐलान किया गया था. अब देखना होगा कि 150 रुपए के टिकट्स का फायदा फिल्म को कितना मिलता है. 

Chandu Champion Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर मिड बजट फिल्मों से टक्कर

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन की बॉक्स ऑफिस पर मिड बजट फिल्मों से टक्कर होगी. हॉरर फिल्म मुंज्या ने छह दिन में 32.47 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन 4.21 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 7.40 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 4.11 करोड़ रुपए, चौथे दिन 4.21 करोड़ रुपए और पांचवें दिन 4.11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसके अलावा राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही ने 30 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन कर लिया है. 

चंदू चैंपियन के लिए दो हफ्ते काफी अहम होने जा रहे हैं. 27 जून को प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 AD रिलीज होने जा रही है. बड़ा बजट और स्टार पावर को देखते हुए फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. आपको बता दें कि चंदू चैंपियन भारत को पैरालंपिक्स पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले एथलीट मुरलीकांत पेटकर की जिंदगी पर आधारित है.