Box Office May 2024: साल 2024 के चार महीने बीत गए हैं लेकिन, बॉलीवुड अभी भी इस साल की अपनी पहली 300 करोड़ी फिल्म का इंतजार कर रहा है. फिल्म इंडस्ट्री के लिए अप्रैल का महीने अभी तक का सबसे खराब महीना रहा. ईद के मौके पर अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बड़ी स्टार्स की फिल्म बड़े मियां, छोटे मियां और मैदान बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. ऐसे में कई ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल बॉलीवुड के लिए बॉक्स ऑफिस में आगे की राह काफी मुश्किल होने जा रही है.

मई में रिलीज होंगी राजकुमार राव की दो फिल्में

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'मौसम गर्म और उमस से भरा रहै लेकिन, बॉक्स ऑफिस बर्फ की तरह ठंडा है. अप्रैल 2024 में रिलीज हुई फिल्म डिजास्टर रही है. आने वाली फिल्मों से उम्मीद है कि वह फिल्म बिजनेस को सक्रिय और पुनर्जीवित करेगी.' मई की बात करें तो इस महीने राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत 10 मई 2024 को रिलीज हो रही है. इसके अलावा राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की  मिस्टर एंड माही 31 मई रिलीज हो रही है. दोनों ही मिड बजट फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज कर सकती है.     

जून में रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन, प्रभास की कल्कि 2898

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फिलहाल आईपीएल और लोकसभा चुनाव 2024 का माहौल है. इसके बाद दर्शक सिनेमा की तरफ वापसी कर सकते हैं. जून में कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज हो रही है. इसके अलावा प्रभास की बड़ी बजट फिल्म कल्कि 2898 रिलीज हो रही है. चंदू चैंपियन को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. वहीं, कल्कि 2898 में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसी बड़ी स्टार कास्ट है. दोनों फिल्मों का कंटेंट अच्छा हुआ तो फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक 2024 के दूसरे हाफ में कई मिड से बड़ी बजट फिल्में रिलीज हो रही है. इनमें से कुछ फिल्में स्त्री 2, भूल भुलैया 3, रेड 2, सिंघम अगेन 300 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है. इसके अलावा विक्की कौशल की फिल्म छावा भी दर्शकों को सरप्राइज कर सकती है.