Box Office 2024 Prediction: साल 2023 फिल्म इंडस्ट्री के लिए कमबैक ईयर रहा. साल 2023 में एक नहीं चार फिल्मों ने 500 करोड़ रुपए के क्लब में एंट्री ली है. ऐसे में बॉलीवुड को उम्मीद है कि साल 2024 में भी बॉक्स ऑफिस पर ये बेहतरीन प्रदर्शन जारी रहेगा. हालांकि, साल 2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्में, सलमान खान की दो फिल्में रिलीज हुई थी. वहीं, साल 2024 में रणबीर कपूर और तीनों खान की एक भी फिल्म नहीं आएगी. ऐसे में साल 2024 का सारा दारोमदार अजय देवगन, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार के कंधो पर होगी. साथ ही पुष्पा, कांतारा समेत कई पैन इंडिया फिल्मों का दूसरा पार्ट रिलीज होगा.

Box Office 2024 Prediction: लोहड़ी के मौके पर रिलीज होगी मेरी क्रिसमस, गणतंत्र दिवस पर ऋतिक रोशन की फाइटर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2024 में लोहड़ी और मकर सक्रांति के मौके पर विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की फिल्म मेरी क्रिसमस रिलीज हो रही है. इस फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है. वहीं, गणतंत्र दिवस पर ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर रिलीज होगी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एक साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म को वॉर, पठान जैसी फिल्मों के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म भारी-भरकम बजट से बनी है. ऐसे में साल के पहले महीने बॉक्स फिल्म से अच्छी कमाई की उम्मीद है.        

Box Office 2024 Prediction: अक्षय कुमार के नाम ईद, दिवाली और क्रिमसस, स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी सिंघम 3

साल 2024 में अक्षय कुमार की ईद, दिवाली और क्रिसमस में फिल्म रिलीज होने वाली है. ईद के मौके पर उनकी बड़े मिया, छोटे मिया रिलीज होगी. फिल्म में पहली बार उनकी और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी नजर आएगी. दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स रिलीज होगी. ये साउथ की सुपरहिट फिल्म सोरारई पोटरु का रिमेक है. साल 2024 क्रिसमस के मौके पर वेलकम फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट वेलकम टू जंगल रिलीज होगी. वहीं, स्वतंत्रता दिवस पर अजय देवगन की सिंघम 3 रिलीज होगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ हैं. यही नहीं, फिल्म में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह का भी कैमियो होगा.       

पुष्पा, कांतारा समेत साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल का इंतजार 

बॉलीवुड के अलावा साउथ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल का फैंस इंतजार कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा दे राइज के बाद इस साल पुष्पा द रूल रिलीज होगी. फिल्म के टीजर और फर्स्ट लुक को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. इसके अलावा ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म कातांरा का प्रीक्वल भी रिलीज होगा. पैन इंडिया फिल्मों की बात करें तो प्रभास की फिल्म कल्की 2898 AD का फैंस को इंतजार है. फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसी बड़ी स्टार कास्ट है.

2024 में मेट्रो फिल्म का सीक्वल मेट्रो इन दिनों रिलीज होगा. इसके अलावा वरुण धवन और जवान के डायरेक्टर एटली की फिल्म भी चौंका सकती है. साथ ही विक्की कौशल की फिल्म शावा से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं.