Bhediya Box Office Collection: वरुण की 'भेड़िया' ने दिखाया जलवा, तीसरे तीन पकड़ी रफ्तार- जानिए कितनी हुई कमाई?
Bhediya Box Office Collection: यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वरुण धवन के अलावा दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म ने अब तक 28.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
Bhediya Box Office Collection day 3: वरुण धवन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पहले दो दिन तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की. लेकिन तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन छप्पड़ पाड़ रहा. वरुण धवन और कृति सनन स्टारर फिल्म भेड़िया (Bhediya) की कमाई के नए आंकड़े सामने आए हैं. इसी के बाद से फिल्म सुर्खियों में छाई हुई है. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वरुण धवन के अलावा दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन हिंदी भाषा में 7.48 करोड़ की कमाई की है. वहीं तेलुगू में फिल्म का कलेक्शन 10 लाख और तमिल में 1 लाख रहा है. बात करें, दूसरे दिन की, तो फिल्म ने 9.57 करोड़ की कमाई की. अब तीसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखी गई है.
तीसरे दिन भेड़िया ने कमाए इतने करोड़ (Bhediya Box Office Collection day 3)
रिपोर्ट्स के अनुसार, तीसरे दिन भेड़िया ने बॉक्स ऑफिस पर 11.50 करोड़ की कमाई दर्ज कर ली है. यानी फिल्म ने अब तक कुल 28.55 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के कलेक्शन को देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि 60 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म आने वाले दिनों में अपना प्रॉफिट निकाल लेगी. अब देखना ये होगा कि फिल्म वीकडेज में कैसे परफॉर्म करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुल कितनी हुई कमाई
- पहला दिन: 7.48 करोड़ रुपए
- दूसरा दिन: 9.57 करोड़ रुपए
- तीसरा दिन: 11.50 करोड़ (अर्ली ट्रेडर्स)
- कुल कलेक्शन: 28.55 करोड़ रुपए
#Bhediya posts a DECENT TOTAL in its opening weekend… Witnesses growth on Day 3… However, #D2 wave has affected its #BO earnings… Needs to have a strong run on weekdays to consolidate its status… Fri 7.48 cr, Sat 9.57 cr, Sun 11.50 cr. Total: ₹ 28.55 cr. #India biz. pic.twitter.com/glZSQ2SvM1
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 28, 2022
वरुण धवन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो इस फिल्म के बाद 'बवाल' वरुण धवन की अगली फिल्म है. बता दें, वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अभी हाल ही में कृति सेनॉन की डेटिंग लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि 'एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ.' इसके बाद कृति सेनॉन (Kriti Sanon) काफी चर्चा में आ गई है. जानकारी के लिए बता दें कि कई दिनो से कृति सेनॉन और साउथ स्टार प्रभास की अफेयर को लेकर खबरें सामने आ रही है, लेकिन अभी तक इन दिनों ने इसको लेकर कुछ नहीं बोला है.
03:59 PM IST