Box Office: फिल्म इंडस्ट्री के लिए गुड न्यूज साबित हुई Bad Newz, पहले दिन टिकट खिड़की पर छप्पर फाड़ कमाई
Bad Newz Box Office Day 1: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी वर्क की फिल्म बैड रिलीज शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म पहले दिन बॉलीवुड के लिए गुड न्यूज लेकर आई है. जानिए कितना हुआ फिल्म का कलेक्शन.
Bad Newz Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की फिल्म बैड न्यूज शुक्रवार को रिलीज हो गई है. रिलीज के साथ ही ये फिल्म बॉलीवुड के लिए गुड न्यूज साबित हुई है. बैड न्यूज को क्रिटिक्स की तरफ से पॉजीटिव रिव्यू मिले हैं. अब दर्शकों ने भी फिल्म को हाथों-हाथ लिया है. इसकी झलक कमाई में साफ नजर आ रही है. बैड न्यूज ने पहले दिन अनुमान के मुताबिक कमाई की है. साथ ही ये विक्की कौशल के करियर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है.
Bad Newz Box Office Collection Day 1: पहले दिन किया 8.62 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक बैड न्यूज ने पहले दिन 8.62 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अच्छे ट्रेलर और तौबा-तौबा गाने की पॉपुलेरिटी का फायदा फिल्म को मिला है. सबसे अच्छी बात है कि फिल्म को दर्शकों की तरफ से भी पॉजीटिव फीडबाक मिल रहा है. इसने वीकेंड में एक मजबूत टोटल का मंच तैयार कर दिया है. बैड न्यूज ने बड़े सेंटर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हालांकि, मास पॉकेट में फिल्म को ठंडा रिस्पॉन्स मिला है. बड़े सेंटर से ही फिल्म का शनिवार और रविवार को बिजनेस संचालित होगा.
Bad Newz Box Office Collection Day 1: पहले वीकेंड कर सकती है 33 करोड़ रुपए की कमाई
तरण आदर्श के मुताबिक बड़े सेंटर में अच्छे प्रदर्शन शनिवार और रविवार की कमाई को मजबूती मिलेगी. सभी परिस्थिति में बैड न्यूज पहले वीकेंड 33 करोड़ रुपए के आसपास कमाई कर सकती है, जो फिल्म के लिए एक बेहतरीन टोटल है. गौरतलब है कि विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपए, राजी ने 7.53 करोड़ रुपए, सैम बहादुर ने 6.25 करोड़ रुपए और जरा हटके, जरा बचके ने पहले दिन 5.49 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
#BadNewz ushers in #GoodNewz for the industry... And #GreatNewz for #VickyKaushal, who delivers his career-best opener [see chart below].
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2024
A strong start was on the cards thanks to the impactful trailer + hugely popular song [#TaubaTauba], but the best part is, the strong start,… pic.twitter.com/hkjcG0ijc0
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक सुबह 10.30 बजे के शोज में फिल्म अच्छा ट्रेंड कर रही है. फिल्म के टिकट सेल्स कल की तरह ही है. फिल्म का कलेक्शन और टिकट सेल्स दोपहर 1 बजे के बाद बढ़ सकते हैं. ऐसे में शनिवार को फिल्म की डबल डिजिट कमाई कंफर्म है. फिल्म 11 करोड़ रुपए से 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि, इसके लिए शाम तक का इंतजार करना होगा.
03:14 PM IST