Animal Advance Booking: एडवांस बुकिंग में एनिमल ने लगाई दहाड़, पहले दिन ही इतने करोड़ का कलेक्शन हुआ पक्का
Animal Advance Booking: रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाल मचा सकती है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 1 लाख से अधिक टिकट बेच डाले हैं.
Animal Advance Booking: रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. एडवांस बुकिंग में ऐसे ही रूझान देखने को मिल रहा है. फिल्म ने दो दिन के भीतर ही 1 लाख से अधिक टिकट बेच डाला है. ऐसे में ये फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. आइए देखते हैं फिल्म अपने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है.
एडवांस बुकिंग में बेचे इतने टिकट
रणबीर कपूर और बॉबी देओल की टक्कर देखने के लिए फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म को पहले ही दिन फैंस से काफी शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि Animal ने अभी तक PVR Inox और Cinepolis जैसे नेशनल चेंस में 1 लाख से अधिक टिकट बेच डाले हैं. आदर्श ने बताया कि PVR Inox में 81,000 टिकट और Cinepolis में 19,000 से अधिक टिकट बेच डाले हैं.
#Xclusiv… #Animal advance booking status at *national chains*… Note: [Friday] Day 1 tickets sold…
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 27, 2023
⭐️ #PVRInox: 81,000
⭐️ #Cinepolis: 19,000
⭐️ Total: 1,00,000 tickets sold.#AnimalTheFilm pic.twitter.com/iRMpLpHplF
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
आपको बता दें कि फिल्म को रिलीज होने में अभी भी 4 दिन बाकी है. ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग के नंबर्स और ज्यादा बढ़ेंगे. अगर रूझानों को देखें तो ये फिल्म रणबीर कपूर को उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दे सकती है.
ट्रेलर पर 66 मिलियन से अधिक व्यूज
आपको बता दें कि रणबीर कपूर की इस फिल्म का ट्रेलर 23 नवंबर को रिलीज हुआ है, जिसने आते ही लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. फिल्म के ट्रेलर को YouTube पर अभी तक 66 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. रणबीर कपूर के शानदार एक्शन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि, पूरे ट्रेलर में सिर्फ कुछ सीन में ही आकर बॉबी देओल ने फैंस को अपना दिवाना बना दिया है. लोग उनके इस खूंखार अवतार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी फिल्मों से मशहूर हुए संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें रणबीर कपूर के पिता के रोल में अनिल कपूर और बीवी की भूमिका में रश्मिका मंदाना है. इसे हिंदी, तेलुगू, मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है.
सैम बहादुर से होगा एनिमल का टक्कर
बॉक्स ऑफिस एनिमल की टक्कर विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) से होनी है. फैंस को सैम बहादुर का इंतजार एक लंबे समय से है, जो कि भारत के पहले फील्ड मॉर्शल रहे सैम मॉनेकशॉ (Sam Manekshaw) के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) कर रही हैं, जिसमें विक्की कौशल के साथ फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और नीरज काबी जैसे सितारे हैं.
02:07 PM IST