Shaitaan Box Office Day 1 Collection: अजय देवगन की फिल्म शैतान का दिखा जलवा, पहले दिन फिल्म ने की बंपर कमाई, जानें कलेक्शन
Shaitan Day 1 Collection: अजय देवगन और आर माधवन की शैतान 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन काफी अच्छी कमाई की है.
Shaitaan Box Office Day 1 Collection: अजय देवगन की फिल्म शैतान का दिखा जलवा, पहले दिन फिल्म ने की बंपर कमाई, जानें कलेक्शन
Shaitaan Box Office Day 1 Collection: अजय देवगन की फिल्म शैतान का दिखा जलवा, पहले दिन फिल्म ने की बंपर कमाई, जानें कलेक्शन
Shaitan Day 1 Collection: अजय देवगन की फिल्म शैतान 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म ने पहले दिन 14.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शुक्रवार को फिल्म को ओवरऑल 25.70 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली. शैतान के एडवांस बुकिंग के लगभग 195,000 टिकट बिक चुके थे.
#Shaitaan takes an EXCELLENT START on Day 1, surpasses *all* estimates and predictions by a wide margin… The film has opened in the same range as #Drishyam2 [₹ 15.38 cr], which had the franchise factor going in its favour… Fri ₹ 15.21 cr. #India biz. #Boxoffice
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2024
The [Day 1]… pic.twitter.com/VZbtZuoZJe
जानें फिल्म के पहले दिन की कमाई
अजय देवगन और तब्बू ने फिल्म भोला में एक साथ काम किया था. शैतान की पहले दिन की कमाई दृश्यम 2 की ओपनिंग के बराबर है, जिसने 15.38 करोड़ रुपये कमाए थे. सकारात्मक समीक्षाओं के साथ, दृश्यम 2 ने भारत में 239 करोड़ रुपये की कमाई की है.
क्या है शैतान की कहानी?
फिल्म शैतान की कहानी अजय देवगन के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके परिवार को छुट्टियों के दौरान एक रहस्यमय अजनबी व्यक्ति द्वारा परेशान किया जाता है. शैतान में मुख्य किरदार में अजय देवगन, माधवन के अलावा जानकी बोडीवाला हैं. यह फिल्म एक गुजराती फिल्म वश का रीमेक है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि परिवार एक फार्म हाउस पर छुट्टियां मनाने जाते हैं. वहीं एक दिन फार्म हाउस में एक व्यक्ति आ जाता है, जो उनकी बेटी को अपने वश में कर लेता है. अगर आपको हॉरर और सस्पेंस फिल्म पसंद है तो यह फिल्म देखने का प्लान कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पहले दिन फिल्म ने की शानदार कमाई
फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शैतान ने पहले दिन शानदार शुरुआत की है. सभी अनुमानों और भविष्यवाणियों को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है. फिल्म ने दृश्यम 2 [₹ 15.38 करोड़] के समान ही शुरुआत की है, शुक्रवार को फिल्म ने ₹ 15.21 करोड़ की कमाई की है.
8 दिन में 'लापता लेडीज' ने कमाए 6.8 करोड़
लापाता लेडीज ने 8 दिनों में भी 10 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पायी है. फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को मात्र 60 लाख रुपए का बिजनेस किया है. इसके साथ ही इंडिया में इसका कलेक्शन 6 करोड़ 80 लाख रुपए हो चुका है.
03:47 PM IST