Drishyam 2 Worldwide Collection: ₹300 करोड़ क्लब से बस इतनी दूर है 'दृश्यम 2', 25 दिनों में कर चुकी है तूफानी कमाई
Drishyam 2 Worldwide Collection day 25: फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार की 3 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. वहीं फिल्म मंडे टेस्ट में पास हो गई, जहां सोमवार को फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा.
Drishyam 2 Worldwide Collection day 25: अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) बॉलीवुड की कई फिल्मों के कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म देश में ही नहीं दुनियाभर में तगड़ी कमाई कर रही है. वहीं फिल्म मंडे टेस्ट में पास हो गई, जहां सोमवार को फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा. फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार की 3 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. दृश्यम 2 ने पहले हफ्ते में ही खुद को बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित कर दिया था, लेकिन फिर भी फिल्म के तूफानी सफर की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है. आज का दिन फिल्म के लिए और भी ज्यादा खास है, जहां मंगलवार को दृश्यम 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर जाएगी.
₹300 करोड़ क्लब से बस इतनी दूर है 'दृश्यम 2'
फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने अपने चौथे वीकेंड पर भी अच्छा परफॉर्म किया है. KoiMoi की रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में सोमवार को Drishyam 2 का बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन 297.50 करोड़ हो गया है. भारत में फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 247.50 करोड़ रहा और ओवरसीज फिल्म ने 50 करोड़ का ग्रॉस कनेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म की कमाई 297.50 करोड़ पहुंच गई, यानी फिल्म आज या कल तक 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर जाएगी.
#Drishyam2 [Week 4] Fri 2.62 cr, Sat 4.67 cr, Sun 6.16 cr, Mon 1.61 cr. Total: ₹ 211.36 cr. #India biz. pic.twitter.com/gPh2H998Tj
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 13, 2022
अब तक इतनी की कमाई (Drishyam 2 Overall collection)
- पहले दिन-15.38 करोड़ रुपए
- दूसरे दिन-21.59 करोड़ रुपए
- तीसरे दिन-27.17 करोड़ रुपए
- चौथे दिन-11.87 करोड़ रुपए
- पांचवें दिन-10.48 करोड़ रुपए
- छठे दिन-9.55 करोड़ रुपए
- सातवें दिन-8.62 करोड़ रुपए
- आठवें दिन-7.87 करोड़ रुपए
- नौवें दिन-14.05 करोड़ रुपए
- दसवें दिन-17.32 करोड़ रुपए
- ग्यारहवें दिन-5.44 करोड़ रुपए
- बारहवें दिन-5.15 करोड़ रुपए
- तेरहवें दिन-4.68 करोड़ रुपए
- चौदहवें दिन-4.31 करोड़ रुपए
- पंद्रहवें दिन-4.45 करोड़ रुपए
- सोलहवें दिन-8.45 करोड़ रुपए
- सत्रहवें दिन-10.39 करोड़ रुपए
- अट्ठारहवें दिन-3.05 करोड़ रुपए
- उन्नीसवें दिन-2.53 करोड़ रुपए
- बीसवा दिन- 2.30 करोड़ रुपए
- इक्कीसवें दिन-1.84 करोड़ रुपए
- बाइसवें दिन-2.62 करोड़ रुपए
- तेइसवा दिन-4.67 करोड़ रुपए
- चौबीस्वा दिन- 6.16 करोड़ रुपए
- पच्चीसवा दिन- 1.61 करोड़ रुपए
कुल कमाई- 211.36 करोड़ रुपए
मंडे टेस्ट में पास हुई दृश्यम 2
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देशभर में दृश्यम 2 के कलेक्शन के बारे में बात करें, तो रविवार के मुकाबले फिल्म का कलेक्शन कुछ कम रहा, लेकिन फिर भी फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई कर ली है. सोमवार को दृश्यम 2 ने देशभर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. इसके साथ ही भारत में दृश्यम 2 का लाइफ टाइम नेट कलेक्शन 212.25 करोड़ हो गया है.
साउथ की फिल्म की रीमेक है अजय देवगन की फिल्म
अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दृश्यम 2' अजय देवगन के अलावा तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और मृणाल जाधव भी हैं. 'दृश्यम 2' साल 2015 में आई 'दृश्यम' का दूसरा पार्ट है. फिल्म 'दृश्यम 2' साल 2015 में आई 'दृश्यम' का दूसरा पार्ट है. ये फिल्म साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल की 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' का रीमेक है.
03:46 PM IST