Adipurush Motion Poster: अक्षय तृतीया पर जारी हुआ आदिपुरुष का मोशन पोस्टर, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
Adipurush Motion Poster: अक्षय तृतीया के मौके पर आदिपुरुष का मोशन पोस्टर रिलीज किया है. पोस्ट शेयर करते हुए ओम राउत ने कैप्शन में लिखा- जब न जा पाओ सारे धाम तो बस ले लो प्रभु का नाम... जय श्रीराम.
Adipurush Motion Poster: अक्षय तृतीया पर जारी हुआ आदिपुरुष का मोशन पोस्टर, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
Adipurush Motion Poster: अक्षय तृतीया पर जारी हुआ आदिपुरुष का मोशन पोस्टर, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
Adipurush Motion Poster: अक्षय तृतीया के मौके पर आदिपुरुष का मोशन पोस्टर रिलीज किया है. ये पोस्टर एक छोटे से गाने के साथ है, जिसे 5 अलग-अलग भाषाओं - हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में 'जय श्री राम' के एक शानदार ऑडियो क्लिप के साथ शेयर किया है.
PRABHAS - ‘ADIPURUSH’: NEW POSTER IS HERE… On the auspicious occasion of #AkshayaTritiya, here’s the #NewPoster featuring #Prabhas… The lyrical audio clip - #JaiShriRam - is composed by Ajay-Atul.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 22, 2023
Stars #Prabhas, #SaifAliKhan, #KritiSanon and #SunnySingh… Directed by… pic.twitter.com/uQG3JddYi1
हर जगह लग रहे भगवान राम के नारे
आदि पुरुष का मोशन पोस्टर में प्रभास भगवान राम के किरदार में नज़र आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने अपने हाथों में धनुष-बाण लिया हुआ है और वे किसी पहाड़ की चोट पर खड़े नजर आ रहे हैं. पीछे जय श्रीम राम का उद्घोष चल रहा है. पोस्ट शेयर करते हुए ओम राउत ने कैप्शन में लिखा- जब न जा पाओ सारे धाम तो बस ले लो प्रभु का नाम... जय श्रीराम.
5 अलग भाषा में रिलीज होगी फिल्म
अक्षय तृतीया के मौके पर 'आदिपुरुष' की टीम ने 5 अलग-अलग भाषाओं - हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में 'जय श्री राम' का एक शानदार लिरिकल ऑडियो क्लिप रिलीज किया है. इसी के साथ ट्विटर पर सुबह से ही #Prabhas, #KritiSanon और #Adipurush ट्रेंड हो रहा है.
16 जून 2023 को रिलीज होगी फिल्म
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 16 जून 2023 को थिएटर में रिलीज होगी. फिल्म में प्रभास और कृति सेनन के अलावा सैफ अली खान और सनी सिंह भी हैं. इससे पहले रामनवमी पर भगवान श्री राम और हनुमान जयंती पर हनुमान जी का लुक शेयर किया गया था. फिल्म में प्रभास, कृति सेनन के अलावा सैफ अली खान रावण के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का बजट 500 करोड़ से अधिक का बताया जा रहा है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी.
07:42 PM IST