Engineer's Day 2022: देश के पहले सिविल इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया को समर्पित है ये दिन, जानें उनके बारे में
एम विश्वेश्वरैया को सर एमवी के नाम से भी जाना जाता है. एम विश्वेश्वरैया ने राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दिया था. उनके इस योगदान को सम्मान देने के लिए उनकी जन्मतिथि 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है.
देश के पहले सिविल इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया को समर्पित है ये दिन, जानें उनके बारे में (Zee News)
देश के पहले सिविल इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया को समर्पित है ये दिन, जानें उनके बारे में (Zee News)
12वीं क्लास में पढ़ रहे छात्रों से अगर आप पूछेंगे कि आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हो, तो ज्यादातर छात्रों का जवाब हो इंजीनियर. वे जानते हैं कि देश के विकास और हमारे जीवन को सुगम बनाने में इंजीनियर्स का कितना बड़ा योगदान होता है. जब भी कोई नया प्रोजेक्ट आता है, तो उसे डिजाइन करने से लेकर उसके निर्माण तक में इंजीनियर का बहुत बड़ा रोल होता है. इंजीनियर्स के इस योगदान को देखते हुए उनकी मेहनत और लगन को सलाम करने के लिए हर साल 15 सितंबर के दिन Engineer's Day मनाया जाता है.
ये दिन भारत के पहले सिविल इंजीनियर कहे जाने वाले एम विश्वेश्वरैया को समर्पित है. उनका पूरा नाम मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या (Mokshagundam Visvesvaraya) था. उन्हें सर एमवी के नाम से भी जाना जाता है. सर एमवी का जन्म 15 सितंबर 1861 में हुआ था. एम विश्वेश्वरैया ने राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दिया था. उनके इस योगदान को सम्मान देने के लिए उनकी जन्मतिथि 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है. इस दिन की घोषण 1968 में की गई थी. आइए जानते हैं एम विश्वेश्वरैया के बारे में.
कर्नाटक के भागीरथ
मैसूर के कोलार जिले स्थित क्काबल्लापुर तालुक में एक तेलुगू परिवार में जन्मे एम विश्वेश्वरैया ने 1883 में पूना के साइंस कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. इसके बाद ही उन्हें सहायक इंजीनियर पद पर सरकारी नौकरी मिल गई थी. 1912 से 1918 तक उन्होंने मैसूर के 19वें दीवान के तौर पर काम किया. मैसूर, कर्नाटक को एक विकसित एवं समृद्धशाली क्षेत्र बनाने में एमवी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. कृष्णराजसागर बांध, भद्रावती आयरन एंड स्टील वर्क्स, मैसूर संदल ऑयल एंड सोप फैक्टरी, मैसूर विश्वविद्यालय, बैंक ऑफ मैसूर समेत अन्य कई महान उपलब्धियां सिर्फ एमवी के प्रयासों से ही संभव हो सकीं. इस कारण से उन्हें कर्नाटक का भागीरथ भी कहा जाता है.
ब्रिटिश अधिकारियों से मनवाया काबलियत का लोहा
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
आजादी से पहले ब्रिटिश सरकार ने सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के उपायों को ढूंढने के लिए समिति बनाई. इसके लिए एमवी ने स्टील के दरवाजे बनाए जो बांध से पानी के बहाव को रोकने में मददगार थे. उस समय उनके इस सिस्टम की ब्रिटिश अधिकारियों ने भी काफी प्रशंसा की. आज इस प्रणाली का इस्तेमाल पूरे विश्व में किया जाता है. इसके अलावा सर एमवी ने मूसा व इसा नामक दो नदियों के पानी को बांधने के लिए भी प्लान तैयार किए. इसके बाद उन्हें मैसूर का मुख्य अभियंता बनाया गया था.
शिक्षा के क्षेत्र में योगदान
एमवी शिक्षा की अहमियत को अच्छी तरह से समझते थे. वे गरीबी का बहुत बड़ा कारण अशिक्षा को मानते थे. इसलिए उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मैसूर में स्कूलों की संख्या को 4,500 से बढ़ाकर 10,500 कर दिया था. मैसूर में लड़कियों के लिए अलग हॉस्टल तथा पहला फर्स्ट ग्रेड कॉलेज (महारानी कॉलेज) खुलवाने का श्रेय भी विश्वेश्वरैया को ही जाता है. इसके अलावा मैसूर विश्वविद्यालय की स्थापना का श्रेय भी उन्हीं को जाता है.
भारत रत्न से सम्मानित
एम विश्वेश्वरैया के इस योगदान को देखते हुए आजादी के बाद साल 1955 में उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. विश्वेश्वरैया 100 से भी अधिक आयु तक जीवित रहे थे और जब तक जिंदा रहे सक्रिय रहे. उनके इतने एक्टिव रहने को लेकर एक बार एक व्यक्ति ने उनसे इसका राज पूछा, तो विश्वेश्वरैया ने जवाब दिया कि जब कभी भी बुढ़ापा मेरा दरवाजा खटखटाता है, मैं कह देता हूं कि विश्वेश्वरैया घर पर नहीं है. इससे बुढ़ापा निराश होकर लौट जाता है और मेरी उससे कभी मुलाकात ही नहीं होती.
10:33 AM IST