Easter 2024: गुड फ्राइडे के तीसरे दिन क्यों मनाते हैं ईस्टर, इस दिन क्यों उपहार में दिए जाते हैं अंडे?
Easter Sunday 2024: ईस्टर के मौके पर अंडे का विशेष महत्व है. इस त्योहार पर लोग एक दूसरे को रंग-बिरंगे अंडे गिफ्ट करते हैं. सुबह से ही ईस्टर संडे के बधाई संदेश आने शुरू हो जाते हैं. यहां जानिए इस रिवाज के पीछे की मान्यता और ईस्टर के बधाई संदेश.
Easter Sunday 2024 Significance, History and Wishes: हर साल Good Friday के तीसरे दिन ईस्टर का पर्व मनाया जाता है. गुड फ्राइडे ईसाई धर्म को मानने वालों के लिए शोक का दिन है, लेकिन ईस्टर खुशी का पर्व है. माना जाता है कि गुड फ्राइडे को ईसाह मसीह को सूली पर चढ़ा दिया गया था, उसके बाद वो ईस्टर संडे के दिन फिर से जिंदा हो गए थे. इसके बाद वो लगातार 40 दिनों तक जीवित रहे थे और अपने शिष्यों को प्रेम और करुणा की शिक्षा दी.
यही वजह है कि ईस्टर का पर्व पूरे 40 दिनों तक चलता है. इन 40 दिनों में लोग अपने गुनाहों के लिए क्षमा मांगते हैं. चर्च जाकर प्रार्थना करते हैं. ईस्टर के मौके पर अंडे का विशेष महत्व है. इस त्योहार पर लोग एक दूसरे को रंग-बिरंगे अंडे गिफ्ट करते हैं. सुबह से ही ईस्टर संडे के बधाई संदेश (Easter 2024 Wishes and Messages) आने शुरू हो जाते हैं. यहां जानिए इस रिवाज के पीछे की मान्यता और ईस्टर के बधाई संदेश.
जानिए कैसे मनाया जाता है ये पर्व
ईस्टर के मौके पर चर्च को सजाया जाता है. मोमबत्तियां जलाकर हर तरफ रोशनी कर दी जाती है. लोग घरों में भी मोमबत्तियां जलाते हैं. यीशू को याद करते हैं और बाइबल का पाठ करते हैं. इसके अलावा इस दिन लोग एक दूसरे को ईस्टर की बधाई देते हैं और गिफ्ट देते हैं.
क्यों उपहार में दिए जाते हैं अंडे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ईसाई धर्म के लोगों का मानना है कि अंडे नए जीवन का संदेश देते हैं और ईस्टर संडे के दिन जीसस भी दोबारा जीवित हुए थे. इसलिए इस दिन अंडे का विशेष महत्व माना गया है. ईस्टर वाले दिन अंडों को विशेष रूप से सजाया जाता है. अंडों पर तरह-तरह की कलाकृतियां उकेरी जाती है और एक दूसरे को अंडे गिफ्ट के तौर पर दिए जाते हैं.
ईस्टर के मौके पर प्रियजनों को भेजें ये मैसेज
- अंडों को रंगने का समय आ गया
कुछ चॉकलेट बन्नी खाने का समय आ गया
दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने का समय आ गया
हैप्पी ईस्टर 2024
- ऐ खुदा आ गए तुम वापस पास हमारे
तरस गए थे दर्शन को हम तुम्हारे
जिंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने
चमका दी किस्मत, पूरे किए सपने हमारे
Happy Easter 2024
- ईस्टर का मतलब है जीवन, प्यार,
विश्वास और आशाओं का पुनर्जन्म
ये जीसस में हमारे विश्वास को बढ़ाता है
आपको सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं!
- ईस्टर कहता है कि भले आप सच्चाई को कब्र में दफना दें,
लेकिन, वो वहां ज्यादा दिन नहीं टिकेगी
Happy Easter 2024
- सुख भी बहुत हैं तो परेशानियां भी बहुत हैं
जिंदगी में लाभ हैं तो हानियां भी बहुत हैं,
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए
उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं...
ईस्टर की बहुत बहुत बधाई
- वादा है खुदा का यह ईस्टर
रहे हर इंसान खुश होकर
आंखों में सपने चलते रहें
लाइफ में हैप्पी हर कोई रहे
Happy Easter
04:46 PM IST