जिंदगी में हर कोई खूब पैसा कमाना चाहता है क्‍योंकि जरूरतों से लेकर शौक तक, सबकुछ पैसा ही पूरा करता है. पैसा कमाने के लिए लोग काफी मेहनत भी करते हैं. लेकिन सभी को उनकी मेहनत के हिसाब से तरक्‍की नहीं मिल पाती. इसकी वजह तमाम हो सकती हैं. कई बार इसके ज्‍योतिषीय कारण भी होते हैं. ज्‍योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र कहते हैं कि कई बार वास्‍तु से जुड़ी छोटी-छोटी गलतियों के कारण हमारे काम में तमाम बाधाएं आती हैं और हमें मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाता. यहां जानिए इनके बारे में और देखिए कि कहीं अनजाने में आप भी तो नहीं कर रहे हैं ऐसी गलतियां.

गलत दिशा में काम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब हम घर बनवाते हैं तो उसकी दिशा का विशेष रूप से खयाल रखते हैं. कई बार तो पूरे घर को ही वास्‍तु के हिसाब से तैयार करवाते हैं क्‍योंकि सही और गलत दिशा का हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ठीक इसी तरह वर्कप्‍लेस पर भी काम करने की एक सही और गलत दिशा होती है. इसका खयाल रखना चाहिए. दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके हमें काम नहीं करना चाहिए. काम हमेशा पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके करना चाहिए.

पूजास्‍थल की ओर पीठ

ऑफिस या दुकान पर अगर कोई पूजा का स्‍थान है तो उस स्‍थान की ओर सीधे तौर पर पीठ करके न बैठें. वास्‍तु के हिसाब से इसे ठीक नहीं माना जाता. मंदिर या तो आपके सामने हो या फिर आप अपनी कुर्सी को इस तरह से रखें कि पीठ और मंदिर का आमना-सामना न हो.

पेड़-पौधे सूखे न हों

आजकल तमाम लोग इनडोर प्‍लांट अपने वर्कप्‍लेस पर रखते हैं. अगर आपने भी ऐसा किया है, तो ध्‍यान रखें कि ये पौधे सूख न पाएं. सूखे पौधे नेगेटिविटी को बढ़ाते हैं. इसके अलावा आप नकली पौधे और फूल वगैरह को भी वर्कप्‍लेस पर न रखें. वास्‍तु के हिसाब से इन्‍हें ठीक नहीं माना जाता.

टेबल को गंदा न रखें

आप जहां भी काम करते हैं और काम के समय जिस टेबल का इस्‍तेमाल करते हैं, उसकी साफ सफाई का विशेष खयाल रखें. टेबल पर कागज और फाइल वगैरह नहीं होने चाहिए. इससे नकारात्‍मकता आती है. इसके अलावा आपको लंच भी उस टेबल पर नहीं करना चाहिए, जहां पर आप काम करते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें