Dhanteras 2022: सोना-चांदी छोड़ो, इस दिन ये चीजें खरीद ली तो खुश होंगी लक्ष्मी, कुबेर देवता भी खोलेंगे धन का पिटारा
Dhanteras 2022 Shopping list: धनतेरस के दिन जिन चीजों की खरीदारी की जाती है वह तेरह गुना और बढ़ जाती है. इस दिन झाड़ू खरीदने की भी परंपरा है, जिसे बहुत ही शुभ माना जाता है.
पौराणिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन जिन चीजों की खरीदारी की जाती है वह तेरह गुना और बढ़ जाती है. (file)
पौराणिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन जिन चीजों की खरीदारी की जाती है वह तेरह गुना और बढ़ जाती है. (file)
Dhanteras 2022: धनतेरस (Dhanteras) कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. लेकिन, इस बार इसकी तारीख को लेकर काफी कन्फ्यूजन फैला है. सोशल मीडिया से लेकर वॉट्सऐप ग्रुप्स में इसकी ही चर्चा है. आमतौर पर दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस होती है. लेकिन, इस बार तिथियों के हेरफेर के चलते दिवाली से ठीक एक दिन पहले धनतेरस मनाई जाएगी. 23 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा. अगर आपको भी कन्फ्यूजन है तो इस तारीख को नोट कर लें.
लक्ष्मी जी के खजांची कुबेर की पूजी बी जरूरी
धनतेरस के दिन कुछ नया खरीदने की परंपरा है. धनतेरस 23 अक्टूबर, रविवार के दिन है. मान्यता है कि इस दिन जो कुछ भी खरीदा जाता है, उसमें लाभ होता है. धन संपदा में इजाफा होता है. धनतेरस (Dhanteras) के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. धनतेरस का त्योहार देव वैद्य श्री धनवंतरि जी और लक्ष्मी जी के खजांची माने जाने वाले कुबेर को याद करने का दिन है. 'धनतेरस' को 'धनवंतरि त्रयोदशी' भी कहा जाता है. धनतेरस के दिन लक्ष्मी जी के साथ धनवंतरि जी और कुबेर की भी पूजा की जानी चाहिए, क्योंकि कुबेर जहां धन का जोड़-घटाव रखने वाले हैं. वहीं, धनवंतरि जी ब्रह्मांड के सबसे बड़े वैद्य हैं.
कुबेर जी के बिना लक्ष्मी पूजन अधूरा
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
पं. हृदय रंजन शर्मा के मुताबिक, धनतेरस के दिन पूजा के लिए सबसे सही समय प्रदोष काल के दौरान होता है, जब स्थिर लग्न प्रचलित होती है. मान्यता है अगर स्थिर लग्न के दौरान धनतेरस पूजन किया जाए तो लक्ष्मी जी का वास घर में रहता है. धनतेरस पर कुबेर देवता के बिना लक्ष्मी जी की पूजा अधूरी रहती है. धनवंतरी जी हिन्दू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक देवताओं के वैद्य हैं. उन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है.
क्या खरीदने से खुश होती हैं लक्ष्मी मां?
पौराणिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन जिन चीजों की खरीदारी की जाती है वह तेरह गुना और बढ़ जाती है. इस दिन झाड़ू खरीदने की भी परंपरा है, जिसे बहुत ही शुभ माना जाता है.
- धनतेरस के दिन हर घर में एक नई झाड़ू जरूर खरीदना चाहिए. मत्स्य पुराण के अनुसार, झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. घर में झाड़ू के पैर लग जाए तो इसे भी अशुभ माानते हैं.
- मान्यताओं के मुताबिक, झाड़ू को सुख-शांति बढ़ाने और दुष्ट शक्तियों का सर्वनाश करने वाला भी बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि झाड़ू घर से दरिद्रता हटाती है और इससे दरिद्रता का नाश होता है.
- धनतेरस पर घर में नई झाड़ू से झाड़ लगाने से कर्ज से भी मुक्ति मिलती है.
- शास्त्रों के अनुसार, धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से लक्ष्मी माता रुठकर घर से बाहर नहीं जाती हैं और वह घर में स्थिर रहती है.
- झाड़ू खरीदकर अपने घरों में रखना और लक्ष्मी मां का स्वागत करने के लिए पूरी रात जागना शुभ माना गया है.
- झाड़ू से घर में सकारात्मकता का संचार होता है. यही वजह है कि हर घर में सफाई के तौर पर सबसे पहले झाड़ू लगाया जाता है.
घर के बाहर जलाएं यम दीया
धनतेरस के दिन सिर्फ नई वस्तुओं की खरीदारी ही नहीं की जाती बल्कि दीप भी जलाए जाते हैं. प्रवेश द्वार पर जलाए जाने वाले दीपकों के बारे में मान्यता है कि इनकी वजह से घर में अकाल मौत का डर खत्म हो जाता है. परिवार की लौ हमेशा जलती रहती है. इसे यम दीया भी कहते हैं. धनतेरस पर नए बर्तन खरीदने की परंपरा के बारे में कहा जाता है कि धनवंतरि जब प्रकट हुए थे तो उनके हाथों में अमृत से भरा कलश था. इसके बाद से उनके जन्मदिन पर नए बर्तन खरीदने का चलन शुरू हुआ.
ये 11 चीजों खरीदना भी होता है शुभ
1. लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति खरीदें और दीपावली के दिन इसी की पूजा करें
2. अगर आप भी धनतेरस के दिन नई गाड़ी लेना चाह रहे हैं तो ऐसा कर सकते हैं लेकिन उसके लिए भुगतान पहले ही कर दें.
3. धनतेरस के दिन वाहन के लिए भुगतान करने से बचें, वाहन को राहु काल में घर में नहीं लाना चाहिए.
4. सोना और चांदी की वस्तुएं खरीदना शुभ है. इस दिन रत्न खरीदना भी फायदेमंद होता है.
5. इस दिन अगर कपड़े खरीद रहे हैं तो सफेद या लाल रंग के कपड़ों को प्राथमिकता दें.
6. संपत्ति खरीदना इस दिन बेहद शुभ माना जाता है.
7. दक्षिणवर्ती शंख, कमलगट्टे की माला, धार्मिक साहित्य और रुद्राक्ष की माला इस दिन खरीदना शुभ माना जाता है.
8. यह भगवान धनवंतरि का दिन है इसलिए इस दिन औषधि भी खरीदी जा सकती है.
9. स्टील और पीतल के बर्तन लिए जा सकते हैं.
10. धनतेरस के मौके पर झाड़ू खरीदना भी अच्छा माना जाता है. इससे नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर चली जाती है.
11. धनतेरस के दिन नमक लाने से घर में धन और सुख शांति आती है.
12:13 PM IST