धनतेरस कब है, 22 या 23 अक्टूबर? कनफ्यूज न हों, पंडित जी से जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त
Dhanteras 2022: अगर आप धनतेरस की तिथी को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो आप यहां पंडित जी की तरफ से बताए गए शुभ मुहूर्त पर इस त्योहार को मना सकते हैं.
Dhanteras 2022: धनतेरस का त्योहार नजदीक आ गया है. ऐसे में कई लोग कन्फ्यूज्ड हैं कि धनतेरस आखिरकार किस तारीख को है. बता दें धनतेरस का त्योहार दो दिन नहीं एक ही दिन पड़ रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि 23 अक्टूबर को मनाना शुभ माना जा रहा है. अगर आप अब भी कन्फ्यूज्ड हैं तो आइए जानते हैं पंडित जी के अनुसार बताई हुई विधी के अनुसार आप कब धनतेरस मना पाएंगे.
धनतेरस का शुभ मुहूर्त
पंडित मुकेश शर्मा के मुताबिक, इस साल धनतेरस की तारीख और मूहुर्त को लेकर कन्फ्यूजन है. दरअसल, ये कन्फ्यूजन तिथि को लेकर है. धनतेरस त्र्योदशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल धनतेरस 23 अक्टूबर को मनाना चाहिए. इसका शुभ मुहूर्त 5 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर शाम 6 बजकर 05 मिनट तक का है. तिथी के अनुसार, जो लोग धनतेरस का व्रत रखते हैं, वो लोग 23 अक्टूबर को ही रखें.
दीपावली कब है?
इसके अलावा अगर आप दीपावली की तिथी को लेकर अगर कन्फ्यूज्ड हैं, तो पंडित जी के अनुसार, दीपावली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. जिसकी पूजा का मुहूर्त 6 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर 8 बजकर 33 मिनट तक का है.
धनतेरस के त्योहार पर बन रहा है शुभ योग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
धनतेरस 2022 पर शुभ योग भी बन रहा है. इस साल 23 तारीख को शनि देव मार्गी हो रहे हैं. ऐसे में कई राशियों को लाभ मिलेगा. इसके साख ही धनतेरस के दिन सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग बन रहा है.
क्यों मनाया जाता है Dhanteras
धनतेरस को धनत्रयोदशी के रूप में भी जाना जाता है. शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान धनतेरस के दिन ही भगवान कुबेर, देवी लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए थे. इसलिए इस दिन तीनों देवताओं की पूजा की जाती है. इसके साथ ही इस दिन खरीदारी करना भी शुभ माना जाता है.
02:35 PM IST