31 दिसंबर को दिल्ली में ड्रिंक एंड ड्राइव के 495 लोगों के चालान कटे, 347 ड्राइविंग लाइसेंस हुए जब्त
Traffic Police Chalaan on New Year Eve: साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इससे पहले 31 दिसंबर 2023 को दिल्ली पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के 495 चालान काटे. वहीं, 347 ड्राइविंग लाइसेंस को जब्त किया है.
Traffic Police Chalaan on New Year Eve: नए साल 2024 की शुरुआत हो गई है. पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया गया. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में भी नए साल का जश्न मनाने लोग अपने घर से बाहर निकले. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इससे पहले एडवाइजरी जारी की थी. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक 31 दिसंबर 2023 को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के कुल 495 चालान काटे हैं. साथ ही 347 ड्राइविंग लाइसेंस को जब्त किया गया. वहीं, महाराष्ट्र में 283 ड्रिंक एंड ड्राइव के केस आए हैं.
Traffic Police Chalaan on New Year Eve: ड्रिंक एंड ड्राइव के 495 चालान, खतरनाक ड्राइविंग के 47 चालान
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, न्यू ईयर की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के 495 चालान काटे हैं. 47 चालान खतरनाक ड्राइविंग, 132 चालान रॉन्ग साइड, 3452 चालान गलत जगह पार्किंग, 117 चालान टिंटेड ग्लास के काटे हैं. इसके अलावा 347 ड्राइविंग लाइसेंस को जब्त किया है. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस न्यू ईयर पूर्वसंध्या के लिए जारी की गई एडवाजरी में कहा था कि नशे में गाड़ी चलाने (U/s 185 MVA), तेज गति से गाड़ी चलाने (u/s 112/183 MVA), स्टंट बाइ़किंग, लापरवाही से गाड़ी चलाने, जिग-जैग और खतरनाक ड्राइविंग (u/s 184 MVA) आदि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Traffic Police Chalaan on New Year Eve: मुंबई पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ चलाया अभियान
मुंबई पुलिस के अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, यातायात पुलिस ने सोमवार सुबह आठ बजे समाप्त हुई 12 घंटे की अवधि में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ एक अभियान चलाया था. अभियान के दौरान पुलिस ने 283 लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा. इन लोगों के खिलाफ यातायात नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया और उनपर जुर्माना भी लगाया गया.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
मुंबई में नववर्ष का जश्न मनाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों मुंबईवासी रविवार रात गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी और अन्य स्थानों पर एकत्रित हुए थे.
05:55 PM IST