बिहार के इस बड़े नेता का कटा ट्रैफिक चालान; ई-डिटेक्शन सिस्टम से पकड़ी गई ओवरस्पीडिंग
चिराग पासवान का ऑटोमैटिक चालान कटा है. केंद्रीय मंत्री का ओवस्पीडिंग के चलते टोल प्लाजा पर ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) काटा गया है. ओवरस्पीडिंग का चालान कटने के बाद अब चिराग पासवान को इसका जुर्माना भरना पड़ेगा.
केंद्र सरकार के मंत्री चिराग पासवान का ट्रैफिक चालान कट गया है. बिहार में चिराग पासवान का चालान कटा है और अब उनको भारी-भरकम जुर्माना भरना होगा. बता दें कि चिराग पासवान हाजीपुर से चंपारण जा रहे थे और इसी दौरान उनकी गाड़ी का चालान कटा है. बता दें कि चिराग पासवान का ऑटोमैटिक चालान कटा है. केंद्रीय मंत्री का ओवस्पीडिंग के चलते टोल प्लाजा पर ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) काटा गया है. ओवरस्पीडिंग का चालान कटने के बाद अब चिराग पासवान को इसका जुर्माना भरना पड़ेगा.
बिहार में शुरू हुई ऑटोमैटिक चालान की सर्विस
बता दें कि बिहार राज्य में परिवहन विभाग ने ट्रैफिक नियमों का पालन कराने और जुर्माने के लिए ऑटोमेटिक ई-डिटेक्शन सिस्टम की शुरुआत की है. इस सर्विस के जरिए ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वालों का चालन कट जाएगा और ये चालान ऑटोमेटिक तरीके से ही कट जाएगा.
बिहार में 18 अगस्त से ही इस सर्विस की शुरुआत हो गई है. इस नई व्यवस्था के चलते बिहार के नेशनल हाईवे पर अत्याधुनिक कैमरै लगाए गए हैं. ये कैमरे हाईवे से गुजरने वाली गाड़ियों के नंबर प्लेट की तस्वीर लेकर गाड़ी की फिटनेस, पॉल्यूशन और इंश्योरेंस या फिर ओवरस्पीडिंग होने पर सीधे ड्राइवर के रजिस्टर्ड नंबर पर चालान को भेज देते हैं.
चिराग पासवान का कटा ओवरस्पीडिंग का चालान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का ओवरस्पीडिंग का चालान कटा है. इसकी वजह से अब उन्हें 2000 रुपए तक जुर्माना भरना होगा. बता दें कि नए ई-डिटेक्शन सिस्टम के चलते चिराग पासवान का चालान कटा है. दिल्ली में भी ओवरस्पीडिंग का 2000 रुपए का जुर्माना भरा जाता है.
01:15 PM IST