मौके पर चौका... RBI ने 2000 के नोट को लेकर किया ऐलान और दुकानदार ने चला दिया ऐसा ऑफर कि सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा
आरबीआई के ऐलान के बाद तमाम लोग बैंक के चक्कर काटने की बजाय 2000 के नोट को दुकानों पर चलाने की कोशिश में लगे हैं. इस मौके का फायदा उठाते हुए दिल्ली के एक दुकानदार ने ऐसा ऑफर चला दिया है कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.
RBI ने 2000 के नोट को लेकर किया ऐलान और दुकानदार ने चला दिया ऐसा ऑफर कि सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा
RBI ने 2000 के नोट को लेकर किया ऐलान और दुकानदार ने चला दिया ऐसा ऑफर कि सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा
आपने एक कहावत सुनी होगी 'मौके पर चौका'. हाल ही में इसका एक उदाहरण सामने आया है. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपए के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है और इसे 23 मई से 30 सितंबर तक बदलने के लिए कहा है. साथ ही ये भी कहा है 2000 के नोट वैध रहेंगे. RBI के इस ऐलान के बाद लोगों के बीच 2000 के नोट को लेकर सिरदर्दी बढ़ गई.
तमाम लोग बैंक के चक्कर काटने की बजाय 2000 के नोट को दुकानों पर चलाने की कोशिश में लगे हैं.
इस मौके का फायदा उठाते हुए दिल्ली के एक दुकानदार ने ऐसा ऑफर चला दिया है कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. आइए आपको बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है-
2000 का नोट दीजिए, 2100 का सामान ले जाइए
दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है. ये फोटो एक दुकान का है और दुकान के शीशे पर हाथ से लिखा एक पोस्टर लगा है. इस पर लिखा है, “2,000 रुपए का नोट दीजिए और 2,100 का सामान पाइए.' ये मैसेज हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा गया है, साथ ही इस मैसेज के ऊपर और नीचे 2000 रुपए के नोट भी चिपकाए गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं और दुकानदार के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं. कोई इसे आपदा में अवसर बता रहा है, तो कोई सेल बढ़ाने की शानदार कैंपेन.
30 सितंबर तक बदल सकते हैं नोट
बता दें कि आरबीआई ने 2 हजार रुपए के नोटों का फैसला लिया है और लोगों से इसे 30 सितंबर तक बदलने या डिपॉजिट करने के लिए कहा है. ये नोट अभी भी वैध मुद्रा हैं यानी अगर आप 2000 रुपए के नोट को किसी दुकान पर देंगे, तो दुकानदार इसे लेने से मना नहीं कर सकता. यही वजह है कि तमाम लोग बैंक में जाने के झंझट से बचने के लिए 2000 के नोट से खरीददारी कर रहे हैं. हाल ही में जोमैटो ने भी इसको लेकर ट्वीट किया था कि आरबीआई के ऐलान के बाद से उन्हें कैश ऑन डिलीवरी के जितने भी ऑर्डर मिले हैं, उसमें से 72 फीसदी लोगों ने 2000 का नोट दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:17 PM IST