Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में तेजी से घुल रहा जहर, बढ़ते प्रदूषण के बीच अस्थमा मरीज कैसे करें बचाव?
दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. प्रदूषण बढ़ने से अस्थमा के मरीजों के लिए समस्या काफी बढ़ जाती है. ऐसे में उनके लिए अस्थमा अटैक का खतरा ज्यादा होता है. इस समस्या से बचने के लिए सावधानियां बरतना बहुत जरूरी है.
सर्दियों की आहट के साथ ही दिल्ली की हवा में जहर घुलना शुरू हो गया है. राजधानी की हवा तेजी से प्रदूषित हो रही है. SAFAR-इंडिया के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में ओवरऑल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256 है जो कि 'खराब' श्रेणी है. प्रदूषण बढ़ने से आम आदमी के लिए समस्या तो बढ़ी ही है, साथ ही अस्थमा के मरीजों के लिए खतरा काफी बढ़ गया है. ऐसे में अगर ध्यान न रखा जाए तो अस्थमा अटैक भी आ सकता है.
#WATCH | Delhi: To mitigate pollution, water was sprinkled through an anti-smog gun in Anand Vihar area as the overall Air Quality Index (AQI) in Delhi stands at 256, in the 'Poor' category as per SAFAR-India. pic.twitter.com/qGAbb6NPG2
— ANI (@ANI) October 26, 2023
इन एलर्जन्स से बढ़ती है समस्या
इस मामले में सांस रोग विशेषज्ञ डॉ. निष्ठा सिंह का कहना है कि अस्थमा जिसे दमा के नाम से भी जाना जाता है, सांस से जुड़ी एक बीमारी है. इसमें सांस की नलियों में किसी कारणवश सूजन आ जाती है, जिसके चलते व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होती है. प्रदूषण, धूल के कण, धुआं, सीलन, धूम्रपान, पालतू जानवर के फर, कफ, जुकाम आदि एलर्जन्स के कारण ये समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में सांस नलिकाओं में संकुचन हो जाता है, इसके कारण नली इतनी पतली या कई बार ब्लॉक हो जाती हैं कि मरीज ठीक से सांस नहीं ले पाता. उसे छोटी-छोटी सांसें लेनी पड़ती हैं. पूरी सांस न मिलने के कारण उसका दम घुटने लगता है. इसे ही अस्थमा अटैक कहा जाता है.
बचाव के लिए बरतें ये सावधानियां
1. घर से बाहर घूमने के लिए निकलने से बचें. यदि निकलना पड़ रहा है तो मास्क का प्रयोग जरूर करें.
2. अपने घर से जब भी निकलें इन्हेलर जरूर पास रखें, ताकि जब भी आपको किसी तरह की परेशानी हो, तो आप उसे कंट्रोल कर पाएं.
3. घर के अंदर और आसपास तुलसी और मनीप्लांट आदि पौधे लगाएं जो वातावरण की शुद्धि का काम करते हैं.
4. शरीर में पानी की कमी न होने दें. पानी खूब पीएं.
5. मॉर्निंग वॉक से बचें. इसकी बजाय घर में योग और एक्सरसाइज करें.
6. घर के अंदर एयर प्योरीफायर लगवाएं और इनडोर प्लांट्स रखें जो घर के अंदर की हवा को स्वच्छ रखें.
6. हरी सब्जियां और फल प्रचुर मात्रा में खाएं, लेकिन इन्हें खाने से पहले अच्छी तरह से धोएं.
7. ऑयली फूड्स, बाहरी फूड्स खाने से परहेज करें. रात में सोने से पहले गुनगुना पानी जरूर पीएं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:22 AM IST