Chandrayaan 3: विक्रम लैंडर ने भेजी सबसे अहम जानकारी, जानिए कितनी गर्म है चांद के दक्षिण ध्रुव की मिट्टी
ISRO Chandrayaan 3 Latest Update: चंद्रयान 3 पर स्पेस एजेंसी इसरो ने एक अहम जानकारी शेयर की है. इसरो ने बताया है कि चंद्रयान 3 ने चांद के दक्षिण ध्रुव की मिट्टी और तापमान से जुड़ी अहम जानकारी बताई है. जानिए कितना है तापमान.
Chandrayaan 3 latest update: चंद्रयान 3 चांद की सतह पर लैंड करने के बाद से ही लगातार अहम जानकारियां जुटाने में लगा हुआ है. इसरो द्वारा सोशल मीडिया हैंडल के जरिए देशवासियों को प्रज्ञान रोवर की हर गतिविधियों अपडेट दिया जा रहा है. अब चंद्रयान 3 ने दक्षिण ध्रुव की मिट्टी और तापमान से जुड़ी एक अहम जानकारी शेयर की है. इसरो ने ट्वीट कर बताया कि विक्रम लैंडर के चंद्र सरफेस थर्मोफिजिकल एक्सपेरिमेंट (ChaSTE) पे लोड से ये जानकारी जुटाई है.
Chandrayaan 3 latest update: इसरो ने शेयर किया है ग्राफ
ISRO ने चांद की मिट्टी का तापमान का ग्राफ शेयर कर लिखा, 'ये पहला मौका है जब चांद के साउथ पोल के आस-पास की मिट्टी की प्रोफाइलिंग की जा रही है. ग्राफ में साफ देखा जा सकता है कि तापमान -10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 50 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा नजर आ रहा है. विस्तार से फिलहाल जांच की जा रही है. ChaSTE पेलोड के जरिए चंद्रमा की सतह के थर्मल बिहेवयर की जांच की जाएगी. ये दक्षिण ध्रुवों के चारों तरफ चंद्रमा के ऊपर मिट्टी के तापमान प्रोफाइल मापी जाती है.
Chandrayaan-3 Mission:
Here are the first observations from the ChaSTE payload onboard Vikram Lander.
ChaSTE (Chandra's Surface Thermophysical Experiment) measures the temperature profile of the lunar topsoil around the pole, to understand the thermal behaviour of the moon's… pic.twitter.com/VZ1cjWHTnd
— ISRO (@isro) August 27, 2023
Chandrayaan 3 latest update: 10 सेमी की गहराई तक पहुंच सकता है पेलोड
ChaSTE पेलोड में तापमान जांचने का यंत्र लगा होता है. ये चांद की सतह से 10 सेमी की गहराई तक पहुंचने में फिलहाल सक्षम है. इस पेलोड को स्पेस फिजिक्स लैब (SPL) विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर ने बनाया है. इसमें फिजिक्स रिसर्च लैब अहमदाबाद (PRL) ने सहयोग किया है. गौरतलब है कि इससे पहले इसरो ने ट्वीट कर बताया था कि चंद्रयान 3 ने तीन से दो मिशन में सफलता हासिल कर ली है. फिलहाल इन सीटू वैज्ञानिक प्रयोग अभी भी जारी है. हर एक पेलोड नॉर्मल काम कर रहे हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Chandrayaan 3 latest update: इसरो चीफ ने कही ये बात
इसरो के चीफ एस.सोमनाथ ने कहा, 'हम इस मिशन की कामयाबी पर बहुत खुश हैं. वैज्ञानिक मिशन के अधिकांश उद्देश्य पूरे होने जा रहे हैं. सभी वैज्ञानिक डेटा बहुत अच्छे दिख रहे हैं। हम आने वाले 14 दिनों में चंद्रमा से डेटा मापना जारी रखेंगे। हमें उम्मीद है कि ऐसा करते हुए हम विज्ञान में सफलता हासिल करेंगे। हम अगले 13-14 दिनों के लिए उत्साहित हैं.भारत के पास चंद्रमा, मंगल और शुक्र की यात्रा करने की क्षमता है लेकिन हमें अपना आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है.'
05:32 PM IST