युवाओं का सरकारी नौकरी का सपना चकनाचूर, मोदी सरकार ने नई भर्तियों पर लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला!
एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरियों में नई भर्ती पर रोक लगा दी है. जानिए क्या है पूरा मामला.
Image- Freepik
Image- Freepik
सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के मैसेज और वीडियोज आते रहते हैं. इन वीडियो या मैसेज की क्या सच्चाई है, इसके बारे में कुछ भी पता किए बगैर लोग इनको फॉरवर्ड कर देते हैं. इस तरह ये मैसेज वायरल हो जाते हैं और अधिकतर लोग इन्हें सच मान लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरियों में नई भर्ती पर रोक लगा दी है. जानिए क्या है पूरा मामला.
क्या है वीडियो में
इस वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने नई सरकारी नौकरियों और सभी सार्वजनिक उपक्रमों में नई भर्ती पर रोक लगा दी है. जो वीडियो वायरल हो रहा है उस पर एक कैप्शन लिखा है- ' एक झटके में युवाओं का सरकारी नौकरी का सपना चूर. इसके अलावा लिखा है कि अमेरिका से स्वागत कराने के चक्कर में कितने हजार करोड़ के ड्रोन खरीदने का सौदा हुआ है, पता करो. इसके अलावा कैप्शन में लिखा है सुन लो, केंद्र सरकार का सरकारी नौकरियों पर पाबंदी लगाने का अद्यतन आदेश.' इस वीडियो में एक प्रतिष्ठित चैनल के एंकर भी नजर आ रहे हैं.
एक भ्रामक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने नई सरकारी नौकरियों और सभी सार्वजनिक उपक्रमों में नई भर्ती पर रोक लगा दी है#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 29, 2023
▶️ नई सरकारी भर्तियों पर कोई रोक नहीं लगाई गई है
▶️ भर्ती प्रक्रिया सामान्य रूप से जारी रहेंगीhttps://t.co/MxQ9ZUZ4oP pic.twitter.com/OqaCaQUy0r
PIB Fact Check ने बताई सच्चाई
PIB Fact Check ने जब इस वीडियो की सच्चाई का पता लगाया तो मामला फर्जी निकला. पीआईबी फैक्ट चेक ने इस मामले में एक ट्वीट किया है और बताया है कि ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. नई सरकारी भर्तियों पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. साथ ही भर्ती प्रक्रिया भी सामान्य रूप से जारी रहेंगी.
क्या है PIB Fact Check
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
PIB Fact Check एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी मैसेज, वीडियो आदि का सच सामने लाने का काम करता है. कई बार देखा जाता है कि तमाम यूट्यूब चैनल बिना किसी आधार के कई वीडियो बना लेते हैं और लोग उन वीडियो को सच मान लेते हैं. ऐसे फर्जी मैसेज को लेकर PIB Fact Check की तरफ से समय-समय पर लोगों को आगाह किया जाता है. अगर आपके पास भी इस तरह का कोई भ्रामक मैसेज आया है तो आप उस संदिग्ध मैसेज, वीडियो आदि को PIB Fact Check के साथ शेयर करके मामले की सच्चाई जान सकते हैं. इसके लिए PIB Fact Check के ट्विटर हैंडल पर एक नंबर और मेल आईडी शेयर की जाती है. नंबर है- 918799711259 और मेल आईडी है- socialmedia@pib.gov.in
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:01 PM IST