Cannes Film Festival 2023: धूमधाम से हुआ कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज, यहां देख सकते हैं लाइव
Cannes Film Festival 2023: कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का आगाज हो गया है. ये फेस्टिवल फ्रांस में 16 मई से शुरू होकर 27 मई तक चलेगा.
Cannes Film Festival 2023: धूमधाम से हुआ कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज, यहां देख सकते हैं लाइव
Cannes Film Festival 2023: धूमधाम से हुआ कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज, यहां देख सकते हैं लाइव
Cannes Film Festival 2023: कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का आगाज हो गया है. ये फेस्टिवल फ्रांस में 16 मई से शुरू होकर 27 मई तक चलेगा. इस साल इस फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में हो रहा है. कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के सेलेब्स शामिल होंगे. तो चलिए जानते हैं कान्स फिल्म फेस्टिवल और इससे जुड़ी मुख्य बातें.
Une véritable institution depuis près de 40 ans ! Le Festival de Cannes habille de sa plus belle couleur les marches du Palais des festivals, avec le mythique tapis rouge, pour le grand lancement de sa 76e édition ❤ #RedSteps #Cannes2023 pic.twitter.com/z6zOxjOPzV
— Festival de Cannes (@Festival_Cannes) May 16, 2023
क्या है कान्स फेस्टिवल
कान्स फेस्टिवल की शुरुआत 20 सितंबर, 1946 को हुई थी. इस इवेंट में दुनियाभर की चुनिंदा फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री को दिखाते हैं. इस इवेंट के शुरुआती समय में 21 देशों की फिल्मों को दिखाया गया था. 1946 में फिल्मों का जश्न मनाने और साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को पुरस्कृत करने के लिए यह बनाया गया. यहां दुनिया भर के अभिनेताओं, निर्देशकों और निर्माताएं शिरकत करते हैं.
कान्स फिल्म फेस्टिवल की टिकट
कान्स फिल्म फेस्टिवल में सेलिब्रिटीज़ के अलावा जर्नलिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स भी शामिल हो सकते हैं. इसके लिए टिकट खरीदना होता है. इस टिकट की कीमत $6,100 to $25,000(5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख) तक तय की गई है. अगर आप यह टिकट बुक करना चाहते हैं तो कान्स की वेबसाइट से जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.
मिलते हैं लाखों के इनाम
गोल्डन पाम-कान्स का सबसे खास अवॉर्ड गोल्डन पाम अवॉर्ड है. इस अवॉर्ड में पाम यानी की खजूर की एक लंबी पत्ती बनी होती हैं, इसके एक पत्ती 18 कैरट सोने से बनी होती है, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये है.
तय किया गया ड्रेस कोड
फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है. महिलाओं की बात करें तो वे कॉकटेल ड्रेस पहन सकती हैं. इसके अलावा वे ब्लैक टॉप, ब्लैक ट्राउजर और डार्क ट्राउजर या फिर अन्य फॉर्मल ड्रेस पहन सकते हैं. बात अगर पुरुषों की करें तो वे डिनर जैकेट या फिर सूट पहन सकते हैं. इसके अलावा साफ इंस्ट्रक्शन दिया है कि ड्रेस के साथ एलिगेंट शूज पहनना जरूरी है.
मिलता है ये अवॉर्ड
द ग्रैंड प्राइज-यह दूसरा सबसे बड़ा अवार्ड है.
इसके अलावा उभरते हुए टैलेंट और डायरेक्टर को लगभग 12 लाख मिलते हैं.
अनुष्का शर्मा और मानुषी छिल्लर का डेब्यू
इस बार अनुष्का शर्मा और मानुषी छिल्लर इस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने जा रही हैं. बॉलीवुड फैन्स की निगाहें इस बार इन दोनों पर होंगी.
कहां देख सकते हैं ये कान्स फिल्म फेस्टिवल
कान की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह फ्रांस 2 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रूट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. इसके अलावा आप इसे कान्स की आधिकारिक वेबसाइट या YouTube, ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित इसके सोशल मीडिया हैंडल पर फ्री में देख सकते हैं.
07:43 PM IST