BNPL: सिर्फ सहूलियत नहीं, समस्या भी बन सकती है 'बाय नाओ, पे लेटर' की सुविधा...ऑप्शन चुनने से पहले जान लें ये बातें
फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल और अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में 'बाय नाओ, पे लेटर' की सुविधा लेने से पहले कुछ बातों को जरूर जान लें.
फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) और अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Amazon Great Indian Festival Sale) की शुरुआत हो चुकी है. कपड़े, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर बड़े डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. महंगे सामान को खरीदने के लिए 'Buy Now, Pay Later' की सुविधा भी है. BNPL सर्विस अक्सर युवा खरीदारों को आकर्षित करती है क्योंकि इसमें सामान पहले खरीदने और बाद में पेमेंट करने का विकल्प मिलता है. लेकिन ये सुविधा जितनी सहूलियत देती है, उतनी ही मुश्किल भी खड़ी कर सकती है. आइए आपको बताते हैं कि इससे जुड़ी खास बातें.
BNPL का इस्तेमाल नहीं किया है, तो पहले जान लें क्या है ये
Buy Now Pay Later शॉर्ट टर्म लोन की तरह है. इसमें फाइनेंस कंपनियां खरीदारी के लिए कर्ज देती हैं. ये ऑप्शन खासतौर पर उनके लिए है जो लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसे में अगर आपकी पॉकेट में पर्याप्त पैसे नहीं है, तो भी आप अपनी पसंद का कोई भी सामान खरीद सकते हैं. BNPL कंपनियां आपको बिना ब्याज कर्ज चुकाने के लिए कुछ दिनों की मोहलत देती हैं. इसका भुगतान या तो एकमुश्त या नो कॉस्ट EMI के रूप में किया जा सकता है. अगर आप समय पर भुगतान कर देते हैं, तो आपको किसी तरह का ब्याज भी नहीं देना पड़ता. लेकिन भुगतान का समय निकलने पर आपको ज्यादा ब्याज भी देकर भुगतान करना पड़ सकता है.
कब ये सुविधा बन सकती है समस्या
बीएनपीएल की सुविधा वैसे तो काफी सहूलियत देती है क्योंकि अगर आपकी जेब में प्रोडक्ट को खरीदने के लिए एकमुश्त रकम नहीं है, तो आपको अपनी शॉपिंग पोस्टपोन्ड करने की जरूरत नहीं है. इस सुविधा के जरिए आप अपनी शॉपिंग कर सकते हैं और अमाउंट को बाद में किस्त में या एकमुश्त चुका सकते हैं. लेकिन अगर आपने ये पेमेंट निश्चित अवधि में नहीं चुकाया तो BNPL कंपनियां आपसे पेनाल्टी वसूल करती हैं. साथ ही इसकी रिपोर्ट क्रेडिट स्कोर एजेंसियों को दे देती है और आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है. क्रेडिट स्कोर खराब होने के बाद भविष्य में लोन मिलने में काफी परेशानी हो सकती है.
कब लेना चाहिए ये सुविधा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बीएनपीएल की सुविधा लेते समय कई बार ग्राहक अपने बजट से ज्यादा खर्च कर देता है और बाद में रीपेमेंट करने में असमर्थ होते हैं. तब उनके लिए ये सुविधा मुश्किल बन जाती है. चूंकि ये सुविधा भी एक तरह का लोन ही है जिसके लिए आपको ट्रांजैक्शन फीस भी देनी होती है, इसलिए ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब तक आपको बहुत ज्यादा जरूरत न हो, उधार लेकर खरीदारी करने से बचना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:19 PM IST