Rajasthan Elections: राहुल गांधी के ट्वीट पर बीजेपी ने की चुनाव आयोग से शिकायत, X अकाउंट सस्पेंड करने की मांग
Rajasthan Assembly Elections 2023, Rahul Gandhi Complaint: राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हो रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए मतदान की अपील की है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराकर राहुल गांधी के X अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग की है.
Rajasthan Assembly Elections 2023, Rahul Gandhi Complaint: राजस्थान चुनाव 2023 में आज 199 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं. मतदान के दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर पोस्ट लिखकर राजस्थान सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए मतदान करने की अपील की है. इस ट्वीट पर बीजेपी ने निर्वाचन आयोग को शिायत की है. बीजेपी ने अपनी शिकायत में राहुल गांधी के X अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग की है. साथ ही इस ट्वीट को तुरंत डिलीट करने की भी मांग की है.
Rajasthan Assembly Elections 2023, Rahul Gandhi Complaint: राहुल गांधी ने X पर लिखा था पोस्ट
राहुल गांधी ने X पर पोस्ट लिखा, ' राजस्थान चुनेगा मुफ्त इलाज, राजस्थान चुनेगा सस्ता गैस सिलेंडर, राजस्थान चुनेगा ब्याज मुक्त कृषि कर्ज,राजस्थान चुनेगा अंग्रेजी शिक्षा, राजस्थान चुनेगा OPS, राजस्थान चुनेगा जाति जनगणना. आज, बड़ी संख्या में जा कर, इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, चुनिए जनता की हितकारी, गारंटी वाली कांग्रेस सरकार.' बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि राजस्थान चुनाव के अधिकारी अपराधिक शिकायत दर्ज करें और राहुल गांधी के खिलाफ अपराधिक मुकदमा चलाएं.
✅ राजस्थान चुनेगा मुफ्त इलाज
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 25, 2023
✅ राजस्थान चुनेगा सस्ता गैस सिलेंडर
✅ राजस्थान चुनेगा ब्याज मुक्त कृषि कर्ज़
✅ राजस्थान चुनेगा अंग्रेज़ी शिक्षा
✅ राजस्थान चुनेगा OPS
✅ राजस्थान चुनेगा जाति जनगणना
आज, बड़ी संख्या में जा कर, इस्तेमाल करें अपना मताधिकार।
चुनिए जनता की हितकारी,…
Rajasthan Assembly Elections 2023, Rahul Gandhi Complaint: बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
भाजपा ने अपनी शिकायत में लिखा है कि राहुल गांधी का X पर पोस्ट मतदान के दिन यानी 25 नवंबर 2023 को ये ट्वीट किया गया है. ये जनप्रतिनिधि एक्ट 1951 की धारा 126 का उल्लंघन है. इस धारा के तहत मतदान से पहले 48 घंटे तक किसी भी तरह की चुनाव प्रचर की सामग्री को टीवी या किसी भी मीडिया पर दिखाने पर प्रतिबंध लगाता है. चुनाव सामग्री को धारा में परिभाषित किया गया है. इन धाराओं के उल्लंघन करने पर दो साल की सजा और जुर्माना या फिर दोनों का प्रावधान है.
BJP writes to the Election Commission of India over a tweet by Congress MP Rahul Gandhi posted today, requesting that the social media platform "X" and its functionaries be directed to immediately suspend his account and remove the aforestated "offending contents with immediate… pic.twitter.com/t4YdjvB4eb
— ANI (@ANI) November 25, 2023
राजस्थान में कुल 36,101 स्थानों पर 50 हजार से अधिक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जहां 5,26,90,146 मतदाता प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. कुल 1862 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. गंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है.
02:21 PM IST