चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने पहुंचे बीजेपी और कांग्रेस विधायक, महिलाओं को बांटे प्रेशर कुकर
Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में राजनीतिक पार्टियां जुट गई है। भाजपा और कांग्रेस ने वोटरों को लुभाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। भाजपा और कांग्रेस के वोटर को प्रेशर कुकर बांटते हुए नजर आ रहे हैं।
Karnataka Assembly Election
Karnataka Assembly Election
Karnataka Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाली है. फिलहाल चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की है. बीजेपी और कांग्रेस के विधायक और कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. बीजीपी के विधायक अरविंद लिबावली और कांग्रेस के विधायक रामलिंगा रेड्डी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रेशर कुकर बांटते हुए नजर आए हैं.
वोटरों के बीच बांटे प्रेशर कुकर
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के विधायक अरविंद लिंबावली अपने विधानसभा क्षेत्र महादेवपुरा में वोटरों के बीच प्रेशर कुकर बांट रहे थे. अरविंद लिंबावली इस क्षेत्र से साल 2008 से विधायक है। अरविंद साल 2021 तक बी.एस. यदुरप्पा सरकार में वन मंत्री, कन्नड़ और संस्कृति मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा वह जगदीश शेट्टार की सरकार में साल 2012 से लेकर 2013 तक स्वास्थय और परिवार कल्याण मंत्री भी रह चुके हैं. बी.एस.येदुरप्पा की साल 2008 से लेकर 2010 तक की सरकार में भी वह उच्च शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं.
#KarnatakaElection2023 | BJP MLA Aravind Limbavali and Congress MLA Ramalinga Reddy were seen distributing pressure cookers among voters of their respective constituencies, on 4th February. pic.twitter.com/PnVmnTWUZT
— ANI (@ANI) February 5, 2023
कांग्रेस विधायक ने भी बांटे प्रेशर कुकर
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
कांग्रेस विधायक और कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी अपने विधानसभा क्षेत्र बीटीएम लेआउट में प्रेशर कुकर बांटत हुए नजर आए थे. रामलिंगा रेड्डी इससे पहले साल 2017 से साल 2018 तक पूर्व सीएम सिद्धारमैया की सरकार में गृहमंत्री रह चुके हैं. साल 2013 से लेकर साल 2017 तक कर्नाटक के परिवहन मंत्री भी रह चुके हैं। गौरतलब है कि प्रेशर कुकर के पैकेजिंग पर पार्टियों के चुनाव चिन्ह और नेताओं की तस्वीरें लगी हुई है। ज्यादातर प्रेशर कुकर महिलाओं को बांटे गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कर्नाटक की बोम्मई सरकार का कार्यकाल 24 मई 2023 को खत्म हो रहा है. कर्नाटक में कुल 224 सीटें हैं. इस बार भी भाजपा,कांग्रेस और जेडीएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. कर्नाटक में पिछला चुनाव साल 2018 में हुआ था. इसमें बीजेपी को 104 सीटें, कांग्रेस को 80 और जेडीएस को 37 सीटें मिली थी.
02:32 PM IST